एक नई सोच, एक नई धारा

केएमपीएम स्कूल के दो छात्रों का कांदरबेड़ा के स्वर्णरेखा नदी में डूबने की आशंका

IMG 20230914 WA0022

भाजपा नेता विकास सिंह घटना स्थल पर पहुंचे और कहा

घटना के लगभग चौबीस घंटे होने के बाद गोताखोरों का नहीं आना आपदा प्रबंधन की निष्क्रियता को दर्शाता है। मानगो सुभाष कॉलोनी निवासी अरविंद सिंह के इकलौता स्तरह वर्षीय बेटा कुणाल सिंह एवं सिदगोड़ा बारा फ्लैट का रहने वाला उसका साथी शिवम का कल दोपहर लगभग 2:00 बजे कांदरबेड़ा के स्वर्ण रेखा नदी में डूब जाने से देहांत होने की आशंका जताई जा रही हैं।

IMG 20230914 WA0020
IMG 20230708 WA00571

कुणाल केएमपीएम विद्यालय अपने घर से पढ़ने गया था दोपहर 1:00 बजे जब वह घर नहीं लौटा तो उसकी मां ने कुणाल के मोबाइल में लगभग 2:00 बजे फोन किया कुणाल का फोन कपाली थाना के थानेदार ने उठाकर उन्हें थाना बुलाकर बताया कि उनके बेटे का कपड़ा ,मोबाइल फोन और स्कूटी चांडिल कांदरबेड़ा के वैसे स्थान में मिला है जहां कोई आसानी से जा नहीं सकता।

IMG 20230914 WA0023
IMG 20230816 WA0004

परिजन दौड़े दौड़े कपाली थाना पहुंचे वहां कुणाल का कपड़ा ,मोबाइल और स्कूटी देखकर हतव्रत हो गए परिजनों कहना कि विद्यालय जाने वाला लड़का कैसे नदी किनारे चला गया समझ में नहीं आ रहा है। घटना की सूचना मिलते ही भाजपा नेता विकास सिंह परिजनों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे जहां कपाली थाना के अफसर जांच पड़ताल कर रहे थे स्थानीय लोगों ने बताया कि कल दोपहर लगभग दो बजे दो बच्चों को लोगों ने डूबते हुए देखा गया था लेकिन वहां में पेयजल स्वच्छता विभाग का इंटकवेल रहने के कारण नदी लगभग सत्तर फीट गहरा है जिसके कारण बिना ऑक्सीजन लिए स्थानीय मछुआरा या कोई व्यक्ति नदी के भीतर जाकर बच्चों को खोज नहीं पा रहा है । मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा घटना की सूचना सभी वरीय पदाधिकारी को कर दी गई है जिला प्रशासन के लोग स्वयं घटना समय मौजूद है उसके बावजूद भी लगभग चौबीस घंटे बीत जाने के बाद भी राज्य सरकार ने रेस्क्यू टीम को घटनास्थल पर नहीं भेजना यह दुर्भाग्य की बात हैं निष्क्रिय पड़े आपदा प्रबंधन मंत्रालय को और सक्रिय करने की आवश्यकता है ।परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

IMG 20230914 WA0024
AddText 08 02 01.40.24 1