एक नई सोच, एक नई धारा

बंगाल की दो बहनें लापता, राँची पहुँचे परिजन सीसीटीवी में दिखी थी

n5923407001710664431249784f3370ed8236ee73327b164a2de10e0c9a5fadc32947adb548abde067c712d
n5923407001710664431249784f3370ed8236ee73327b164a2de10e0c9a5fadc32947adb548abde067c712d

राँची : पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद से सात मार्च को दो बहनें लापता हो गईं. दोनों को खोजते हुए उनके परिजन रांची पहुंचे है. दोनों का अंतिम लोकेशन रांची रेलवे स्टेशन बताया जा रहा है. परिजनों को आशंका है कि दोनों लापता बहनें रांची में ही कहीं हैं.

IMG 20240309 WA0028 1
IMG 20240309 WA0027 1

चुटिया थाना में परिजनों ने दोनों के बारे में जानकारी दी है. परिजनों के अनुसार, घर जाने के रास्ते से दोनों गायब हुई थी. साथ ही परिजनों का कहना है कि दोनों रांची रेलवे स्टेशन में लगे सीसीटीवी में 8 मार्च देखी गयी हैं. परिजनों ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि दोनों के बारे में किन्हीं को जानकारी मिले तो इस नम्बर पर 8670611530 या स्थानीय थाना को सूचित करें.

IMG 20240309 WA0026 1