
जमशेदपुर : स्वर्णरेखा प्रोजेक्ट द्वारा आरके कंस्ट्रक्शन प्राईवेटलिमिडेट को बिल का भुगतान नहीं करने पर शुक्रवार को कोर्ट के आदेश पर स्वर्णरेखा प्रोजेक्ट के दो आवास को सील कर दिया गया. शुक्रवार को कोर्ट के आदेश पर अधिकारी सर्किट हाउस स्थित क्वार्टर नंबर सीई1 और सीई 2 को सील करने पहुंचे. इस आवास पर पूर्व से ही रेनोवेशन का कार्य किया जा रहा था जिसे रोकवाकर भवन को सील किया गया. (जारी…)

इस संबंध में अधिवक्ता राजहंस तिवारी ने बताया कि आरके कंस्ट्रक्शन के ऑनर मो मिराज ने हाईकोर्ट में बिल का भुगतान नहीं होने पर स्वर्णरेखा प्रोजेक्ट के खिलाफ केस दायर किया था. साल 2018 में ही हाईकोर्ट ने बिल का भुगतान करने का आदेश दिया था पर अब तक बिल का भुगतान नहीं किया गया. जमशेदपुर कोर्ट के सिविल जज सीनियर डिविजन एसीजीएमचंद्रभानू कुमार कोर्ट में हुई. कोर्ट ने भवन सील करने का आदेश दिया था जिसके बाद आज यह कार्रवाई की जा रही है. (जारी…)


राजहंस तिवारी ने बताया कि आरके कंस्ट्रक्शन ने गालूडीह में चेक डैम और कैनाल का निर्माण कराया था. कार्य पूरा होने के बावजूद स्वर्णरेखा प्रोजेक्ट के द्वारा कुल बकाया राशि साल 2018 में 3,16,39,479 (तीन करोड़, सोलह लाख उन्नचालिस हजार चार सौ उन्नयासी ) रुपये का भुगतान नहीं किया जा रहा था. इसके पूर्व भी स्वर्णरेखा प्रोजेक्ट के उलीडीह स्थित भवन को भी सील किया गया था.
