एक नई सोच, एक नई धारा

श्री श्री सिद्धेश्वरी नाथ मंदिर कमेटी‌ के तत्वाधान में दो दिवसीय महाअष्टजाम हरि कीर्तन का होगा आयोजन

IMG 20240303 WA0010

जमशेदपुर : श्री श्री सिद्धेश्वरी नाथ मंदिर कमेटी महाअष्टजाम हरि कीर्तन का आयोजन टेल्को क्षेत्र के जेम्को आजाद बस्ती गुरुद्वारा रोड नियर सामुदायिक विकास के मंदिर प्रांगण के तत्वाधान में दिनांक 07.03. 2024 से 08 .03.2024 तक आयोजन मंदिर परिसर में महाअष्टजाम हरि कीर्तन पूरी बस्ती के सहयोग से आयोजन किया जा रहा है।

IMG 20240303 WA0010
IMG 20240102 WA00522

मंदिर कमेटी के सदस्य जितेश कुमार ने बताया की दिनांक 08.03.2024 को हवन उपरांत भोग वितरण की भी व्यवस्था है। मंदिर कमेटी ने सभी भक्तगण से निवेदन किया है की इस 2 दिन के धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन में शामिल होकर अपनी उपस्थिति दे।

उन्होंने बताया की महाहवन 08.03.2024 को सुबह 8:00 बजे से प्रारंभ होगा। उसके उपरांत संध्या 6:00 बजे से भोग वितरण किया जाएगा।

IMG 20230708 WA00576
IMG 20230802 WA00756