एक नई सोच, एक नई धारा

“TMC ने संदेशखाली के आरोपी को बचाने की पूरी कोशिश की” : पश्चिम बंगाल की रैली में PM मोदी

n587792392170929378676625a83dac4589939d9625b4840253a84fc2f4ca53b8ef09e45b0d0d9fc9e78df8

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में एक रैली के दौरान संदेशखाली का मामला उठाया और तृणमूल कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस ने संदेशखाली के आरोपी को बचाने की पूरी कोशिश की.

साथ ही उन्‍होंने विपक्षी इंडिया गठबंधन को भी कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के नेता संदेशखाली में हुए अत्याचार पर चुप हैं.

IMG 20240102 WA00522

पश्चिम बंगाल के आरामबाग में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि संदेशखाली की घटनाएं शर्म की बात हैं. साथ ही उन्‍होंने कहा कि लगभग दो महीने तक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.

IMG 20230708 WA00576

उन्‍होंने कहा कि संदेशखाली की बहनों के साथ टीएमसी ने जो किया, उसे देखकर पूरा देश गुस्से में है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने विपक्षी गठबंधन इंडिया पर भी हमला बोला और कहा कि मैं यह देखकर शर्मिंदा हूं कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के नेता संदेशखाली में हुए अत्याचार पर चुप हैं.

IMG 20230802 WA00756