एक नई सोच, एक नई धारा

खाली क्वाटर में युवती लेकर जाने से मना करने पर गार्ड को युवक ने पीटा

Screenshot 2023 0711 132858

जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के एग्रिको एरिया में क्वार्टर में एक युवक एक युवती को लेकर घुसा हुआ था. तभी निर्मल नगर का रहने वाला सिक्योरिटी गार्ड अमित कुमार रजक वहां पहुंच गया. उसने युवक को मना किया कि युवती को लेकर खाली क्वार्टर में नहीं घुसना है. इससे नाराज युवक अमित कुमार रजक से बहस करने लगा. बाद में अमित कुमार रजक उधर से दूसरी तरफ राउंड मारने चला गया और थोड़ी देर बाद फिर उधर गया तो देखा कि युवक अपने एक साथी के साथ खड़ा है और अमित कुमार रजक को दोनों ने मिलकर मारपीट कर घायल कर दिया. घटना की शिकायत से सिदगोड़ा थाना में कर दी गई है. मंगलवार को पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

IMG 20230625 WA0000 1