एक नई सोच, एक नई धारा

मौसमों ने नहीं दिया साथ, विधायकों से भरी चार्टर प्लेन ने उड़ान नहीं भरी

n57950036417068051925782d0350a5756984635c01f34dcce2c024f7c4ecb7825b86caf1f3421773d1f6e2
n57950036417068051925782d0350a5756984635c01f34dcce2c024f7c4ecb7825b86caf1f3421773d1f6e2

राँची : महागठबंधन के विधायक वापस सर्किट हाउस लौट सकते हैं. लो विजिविलिटी की वजह से विधायकों का चार्टर प्लेन उड़ान नहीं भर सका. आखिरकार सभी विधायक प्लेन से उतर गये और अब थोड़ी ही देर में सभी फिर से सर्किट हाउस लौट सकते हैं. बता दें कि एहतियातन महागठबंधन के विधायकों को हैदराबाद शिफ्ट किया जा रहा था. विधायकों को लेकर बस सर्किट हाउस से एयरपोर्ट के लिए गई. 38 विधायक दो चार्टर प्लेन में सवार भी हो गये, मगर अंतिम समय में लो विजिविलिटी की वजह से प्लेन उड़ान नहीं भर सका.

IMG 20240102 WA0052 1

बता दें कि इससे पहले राज्यपाल की तरफ से बुलावे का महागठबंधन इंतजार कर रही थी. शाम साढ़े पांच बजे चंपई सोरेन के नेतृत्व में पांच विधायक राज्यपाल से मिले भी, मगर उन्हें सरकार बनाने का समय नहीं दिया गया. जिसके बाद सभी विधायकों को हैदराबाद शिफ्ट करने की तैयारी शुरू कर दी गई थी. चंपई सोरेन ने राज्यपाल से मुलाकात कर निकलने के बाद कहा कि राज्यपाल ने उन्हें आश्वासन दिया है कि जल्द ही उन्हें बुलाया जाएगा. हालांकि अभी राजभवन की ओर से समय नहीं दिया गया है.

IMG 20230708 WA00574 1

लोबिन हेंब्रम, सीता सोरेन, चमरा लिंडा और रामदास सोरेन सर्किट हाउस में मौजूद नहीं है, लेकिन चंपई सोरेन के मुताबिक उन चारों विधायकों का भी समर्थन प्राप्त है. लोबिन हेंब्रम ने टेलीफोनिक बातचीत में कहा कि वे क्षेत्र में हैं. कल रांची आएंगे. वहीं जेएमएम ने 43 विधायकों का वीडियो जारी किया था.

IMG 20230802 WA00754 1

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मिलने के लिए चंपई सोरेन के साथ चार अन्य विधायक राजभवन पहुंचे थे. चंपई सोरेन के नेतृत्व में आलमगीर आलम, सत्यानंद भोक्ता, विनोद सिंह और प्रदीप यादव राजभवन गये थे. सभी विधायक राज्यपाल से सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे और समय मांगा. इसपर राज्यपाल ने विचार कर जल्द समय देने का आश्वासन दिया है.