एक नई सोच, एक नई धारा

धोखे से की शादी, धर्म परिवर्तन और प्रतिबंधित मांस तक हिन्दू लड़की को खिलाया, विहिप संग लड़की पहुंची थाना

1001772104 scaled

जमशेदपुर : बागुननगर की रहने वाली हिंदू महिला सोमा को 8 सितंबर के रात्रि उनके बागुननगर स्थित मायके से वापस ससुराल ले जाने के लिए उनकी सास और उनके पति के पहली पत्नी के 29 वर्षीय बडे बेटे शाहनवाज जब बागुननगर पहुंचे तो सोमा ने मना कर दिया। इस पर उनकी सास ने काफी गाली गलौज करते हुए सोमा को धमकाया और सास के कहने पर शाहनवाज ने सोमा को पकडकर खींचा और नीचे पटक दिया तभी रात्रि के समय मोहल्ले मे इस बात को लेकर दोनो पक्ष मे शोर शराबा मचने लगा तो मौके पर जमा हुए स्थानीय लोगों ने पुलिस को तत्काल सूचना दी।

पुलिस की टीम सहायता के लिए बागुननगर पहुंची इसी क्रम मे विहिप के अधिकारियों को भी सूचना मिलने पर विहिप सिंहभूम विभाग मंत्री अरूण सिंह के नेतृत्व मे विहिप के अन्य अधिकारी चंदन दास, मनीष सिंह, विशाल अन्य सदस्यगण घटना स्थल पर पहुंचे। जहां लव जिहाद की पीड़ित महिला सोमा ने पुलिसबल और विहिप के अरूण सिंह को जानकारी दी कि 2012 मे मो. फरीद ने धोखे से उसे शादी किया और 1 वर्ष बाद गर्भवती होने पर उसे अपने घर ले गया जहां सोमा को पता चला कि उसका पति मो. फरीद पहले से शादी शुदा है और उसके पत्नी अनीशा और दो बच्चे भी है , पर मजबूरी मे सोमा गर्भवती होने के कारण उसके साथ रहने लगी। पहली पत्नी अनीशा और सास ने जबरन मुझे गौ मांस खिलाया और धर्म परिवर्तन कराकर मुस्लिम तौर तरीके से रहने के लिए कई बार बुरी तरीके से मार पीट भी की। मेरी बेटी जन्म होने के कारण डर से मै वर्षो तक जुल्म बर्दाश्त करती रही। ससुराल मे उनके साथ नौकरानी जैसा बर्ताव किया जाने लगा और मेरे पति मो. फरीद ने कभी मेरा साथ नही दिया, किसी तरह सोमा वहां से बीमारी का बहाना बनाकर अपने मायके आयी और अब वह वापस जाना नही चाहती।

1001772104

अन्याय से मुक्ति पाने कि लिए सोमा विहिप जमशेदपुर के अरूण सिंह और विहिप की टीम के साथ मामले की शिकायत लेकर सिदगोडा थाना पहुंची और पूरे मामले की लिखित शिकायत थाने मे दर्ज करायी गयी जहां पुलिस प्रशासन ने विहिप की मांग पर महिला की सुरक्षा का आश्वासन देते हुए कानूनी प्रकिया द्वारा करवाई करने की अपनी बात रखी।

हिंदूपीठ के महासचिव दिलजय बोस, विहिप महानगर से बजरंगदल संयोजक चंदन दास, गौरक्षा प्रमुख मनीष सिंह, दुर्गावाहिनी सह संयोजिका मनुश्री, सह संयोजिका ज्योत्सना सरकार, सोनारी प्रखंड के मंत्री राजेश ठाकुर, सहमंत्री नवीन साहू, प्रकाश वर्मा संग अन्य कई विहिप के कार्यकर्तागण अपने हिंदू बहन सोमा की सुरक्षा की मांग को लेकर सिदगोडा थाना मे उपस्थित हुए।