एक नई सोच, एक नई धारा

कैम्पस अड्डा रेस्टोरेंट में लगी आग, कर्मचारियों के सूझबूझ से पाया काबू

Screenshot 2023 1218 191730
Screenshot 2023 1218 191730

जमशेदपुर : जमशेदपुर के साकची आमबगान मस्जिद के पास स्थित कैंपस अड्डा नामक रेस्टोरेंट में सोमवार को अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गयी. आग लगने की सूचना राज्य अग्निशमन विभाग को भी दी गयी, किन्तु अग्निशमन विभाग की दमकल पहुंचने से पूर्व ही रेस्टोरेंट के कर्मचारियों ने वहां मौजूद अग्निशमन यंत्रों की मदद से आग पर काबू पा लिया. (जारी…)

IMG 20231127 WA0013

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को साकची आम बगान के पास स्थित रेस्टोरेंट कैंपस अड्डा के कर्मचारी किचन में गैस का सिलेंडर लगा रहे थे, किन्तु सिलेंडर का सेफ्टी कैप खुलते ही तेजी से गैस निकलने लगी. पास में जल रहे चूल्हे के कारण गैस में आग लग गई. इस हादसे से वहां अफरातफरी मच गयी. कर्मचारी इधर-उधर भागने लगे. इसी बीच किसी ने अग्निशमन विभाग को आग लगने की सूचना दे दी। (जारी…)

IMG 20230625 WA00001

हालांकि कर्मचारियों ने भी रेस्टोरेंट में मौजूद अग्निशमन यंत्रों की मदद से आग बुझाना शुरू कर दिया एवं अग्निशमन विभाग की दमकल पहुंचने के पहले ही कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया. अग्निकांड में कोई जख्मी नहीं हुआ है, हालांकि इस दौरान रेस्टोरेंट के कई सामान जल गये हैं. होटल के मालिक सैयद आसिफ ने बताया कि गैस सिलेंडर बदलते समय आग लग गई, लेकिन रेस्टोरेंट के कर्मचारियों ने दमकल पहुंचने से पहले ही आग पर काबू पा लिया, जिससे बड़ी क्षति होने से बच गयी.

IMG 20230802 WA00753