एक नई सोच, एक नई धारा

मानगो : शिवशक्ति बस के कंडक्टर ने शराब पीकर किया हंगामा, पुलिस ने पकड़ा, पीआर बॉण्ड पर थाना से छोड़ा

6fa677183d9b9aa8ee7ba9a4440de0b20d75dca9613e3f96281c60f233c84902.0
6fa677183d9b9aa8ee7ba9a4440de0b20d75dca9613e3f96281c60f233c84902.0

जमशेदपुर : सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के मानगो बस स्टैंड गेट नंबर 4 के पास तूफानी होटल में शुक्रवार की दोपहर शिव शक्ति बस के कंडक्टर, कदमा तीस्ता रोड निवासी राजीव सिंह ने खाना खाने के दौरान शराब का सेवन किया. होटल चालक ने जब उन्हें शराब पीने से मना किया तो उसके साथ गाली गलौज करने लगा. इसके बाद दुकानदार ने इसकी सूचना बस स्टैंड में मौजूद टीओपी के सिपाही रवींद्र सिंह को दी. सूचना पाकर वहां पहुंचा सिपाही कंडक्टर राजीव सिंह को अपने साथ टीओपी में ले गया, जहां उसने कंडक्टर को समझाने की कोशिश भी की, लेकिन वह सिपाही के साथ भी अभद्र व्यवहार और गाली गलौज करने लगा.

IMG 20240309 WA0028

इसके बाद सिपाही ने पीसीआर गश्ती दल को बुलवा कर उसे सौंप दिया और पीछे-पीछे वह भी थाना पहुंच गया. थाने में भी कंडक्टर पुलिस कर्मियों के साथ भी अभद्र व्यवहार करता रहा, जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने उसे एमजीएम अस्पताल भेजकर उसकी जांच कराई. वहीं मामले में कंडक्टर राजीव सिंह का कहना है कि खाना खाने के दौरान उसने शराब पी. इसी बीच सिपाही रवींद्र सिंह उसे पकड़कर टीओपी ले गया जहां उसके साथ मारपीट और गाली गलौज की गई.

IMG 20240309 WA0027

इसके बाद उसे थाना में ले जाकर भी पुलिस ने उसकी पिटाई की, जबकि सिपाही ने कहा कि थाना प्रभारी ने यह निर्देश दिया है कि बस स्टैंड में किसी को भी शराब का सेवन न करने दिया जाए. इसके तहत उन्होंने कंडक्टर को समझाने की कोशिश भी की, मगर वह मानने को तैयार नहीं था और उसके साथ ही मारपीट करने लगा गालियां देने लगा. वहीं घटना की सूचना जब शिव शक्ति बस के मैनेजर अविनाश कुमार को मिली तो वे भी सीतारामडेरा थाना पहुंचे, जहां अपने कंडक्टर की गलती मानकर दोबारा ऐसा न होने की बात कहते हुए उसे पीआर बॉण्ड पर रिहा कराया.

IMG 20240309 WA0026