रांची एयरपोर्ट से मेन रोड स्थित सरकारी बस स्टैंड पहुंचाने के क्रम में एक कार चालक ने एक युवती से हथियार के बल पर बीच रास्ते में दिनदहाड़े लूटपाट की और रास्ते में उसे छोड़कर फरार हो गया।

हालांकि, युवती और उसके दोस्त की सूझबूझ से आरोपित कार चालक पकड़ा गया। घटना की शिकार युवती जमशेदपुर की रहने वाली है और पेशे से साफ्टवेयर इंजीनियर है।
रश्मि को ड्राइवर पर पहले से था शक
जमशेदपुर निवासी रश्मि सोमवार दोपहर अपने दोस्त मयंक के साथ बेंगलुरु से फ्लाइट से रांची पहुंची थी। यहां से मयंक राउरकेला जाने के लिए हटिया स्टेशन चला गया, जबकि रश्मि एयरपोर्ट के बाहर खड़ी एक कार को बुक कर वहां से मेन रोड सरकारी बस स्टैंड के लिए निकली, जहां बस से उसे जमशेदपुर जाना था। रास्ते में कार चालक के रवैये और बातचीत से रश्मि को उस पर शक हुआ। इस कारण वह थोड़ी सतर्क थी।
रश्मि ने ऐसे दिखाई सूझबूझ
मेन रोड में ओवरिब्रज के पास पहुंचने पर कार चालक ने दाएं के बजाय गाड़ी बाईं ओर मोड़ दी और कडरू जाने वाले रास्ते में सुनसान स्थान पर कार रोककर उसे धमकाते हुए कहा कि जितने भी पैसे हैं दे दो। इससे पहले ही रश्मि ने सूझबूझ दिखाते हुए अपने दोस्त मयंक को फोन लगाकर कार में ही सीट पर उलट कर रख दिया था। इस बीच रश्मि ने कार चालक को पर्स से निकालकर दो हजार रुपये दिए। तब तक कार चालक ने हथियार निकाल लिया और उसे धमकाते हुए पैसे, गहने व एटीएम कार्ड लूट लिए।
पुलिस ने कार चालक को कर लिया गिरफ्तार
इसके बाद कार चालक उसे वहीं उतारकर चला गया। उधर, फोन पर दूसरी ओर रश्मि का दोस्त मयंक लूटपाट कर रहे कार चालक और रश्मि के बीच हो रही पूरी बातचीत फाेन पर सुन रहा था। उसने एयरपोर्ट थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस मयंक के साथ घटनास्थल पर पहुंची और रश्मि से बात कर घटना की जानकारी ली। एयरपोर्ट के सीसीटीवी फुटेज व लड़की द्वारा बताए गए अन्य विवरण के आधार पर पुलिस ने कार चालक अजय घोष को डिप्टी पाड़ा स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।















