एक नई सोच, एक नई धारा

तौकीर हत्याकांड: मुख्य साजिशकर्ता ‘बिल्ली’ अब भी फरार, पीड़ित पिता ने एसएसपी कार्यालय में लगाई न्याय की गुहार

1002301498

जमशेदपुर: शास्त्री नगर (कदमा) के बहुचर्चित मोहम्मद तौकीर उर्फ गोरा हत्याकांड में पुलिसिया कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए मृतक के पिता मोहम्मद रियाज ने मंगलवार को एसएसपी कार्यालय का दरवाजा खटखटाया। उन्होंने एसपी से मुलाकात कर मामले के मुख्य साजिशकर्ता आफताब खान उर्फ बिल्ली की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की है।

1002301498

20 नवंबर की वारदात ने उजाड़ा परिवार

​बता दें कि बीते 20 नवंबर 2025 को इमामबाड़ा के समीप मोहम्मद तौकीर की गोली मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। पीड़ित पिता ने बताया कि इस घटना ने पूरे परिवार को मानसिक और भावनात्मक रूप से तोड़ दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि जब तक असली मास्टरमाइंड सलाखों के पीछे नहीं जाता, उनके बेटे को सच्चा न्याय नहीं मिलेगा।

गिरफ्तारी के बाद भी मास्टरमाइंड बाहर

​पुलिस ने इस मामले में अब तक त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को जेल भेजा है, जिनमें शामिल हैं:

  1. ​विजय पांडे
  2. ​सद्दाम खान
  3. ​मसूद इकबाल
  4. ​विपुल यादव
  5. ​शुभम

​हालांकि, रियाज का दावा है कि हत्याकांड की पूरी योजना आफताब खान उर्फ बिल्ली ने रची थी। सीसीटीवी फुटेज में साजिश की कड़ियां स्पष्ट होने के बावजूद उसकी गिरफ्तारी न होना प्रशासन की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगा रहा है।

परिवार को जान-माल का खतरा

​मोहम्मद रियाज ने सुरक्षा की मांग करते हुए कहा कि मुख्य आरोपी के खुलेआम घूमने से उनका परिवार खौफ के साए में है। उन्होंने आशंका जताई है कि मामले को दबाने या सच्चाई सामने आने से रोकने के लिए आफताब उनके परिवार को निशाना बना सकता है।

​”मुख्य साजिशकर्ता की गिरफ्तारी न होना कई सवाल खड़े करता है। अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो हम उच्च अधिकारियों और न्यायालय की शरण में जाने को मजबूर होंगे।” — मोहम्मद रियाज (मृतक के पिता)

प्रशासन से मांग:

  • ​मुख्य साजिशकर्ता आफताब खान उर्फ बिल्ली की अविलंब गिरफ्तारी।
  • ​पीड़ित परिवार को उचित पुलिस सुरक्षा प्रदान करना।
  • ​मामले की निष्पक्ष जांच और त्वरित ट्रायल।