एक नई सोच, एक नई धारा

टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने संस्थापक दिवस की पूर्व संध्या पर जुबिली पार्क सजावट का किया उदघाटन

86586c38fbffe756fb3f177e1dcbccc80c7cccd18e920a4db2633d49b1e80079.0

टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने संस्थापक दिवस की पूर्व संध्या पर जुबिली पार्क की सजावट का उदघाटन शनिवार शाम को किया. चन्द्रशेखरन के साथ टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक टीवी नरेन्द्रन, रूचि नरेन्द्रन, वीपी (कारपोरेट सर्विसेस) चाणक्य चौधरी और जुस्को के एमडी ऋतुराज सिन्हा ने जुबिली पार्क स्थित जेएन टाटा की मूर्ति पर पुष्पांजलि भेंट कर संस्थापक के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

906e940341c6ec8fb4f2c30c14886835dea0285df758db7272f383fd241a4b0c.0
IMG 20240102 WA00522


बेहद सीमित संख्या में हुए इस समारोह में चेयरमैन द्वारा लाइटिंग के उदघाटन के साथ ही पार्क समेत पूरा शहर रंग बिरंगी रोशनी में समा गया. वही इस अवसर पर टाटा संस के अध्यक्ष और चंद्रशेखर ने कहा संस्थापक की स्थापना दिवस पूर्व संध्या पर मैं काफी एक्साइटिंग हूं कि टाटा स्टील अच्छा प्रोग्रेस कर रहा है. वहीं उन्होंने कंपनी के एंप्लॉई के साथ- साथ शहर वासियों को संस्थापक दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं दी।

3b539363cd679f87977e0804fb11f8cf8dc9409bf4d3100077e5c4dbe5f8be0f.0
IMG 20230708 WA00576


इधर हर कोई इस मनमोहक छटा को अपने कैमरे में कैद करते देखा गया. पार्क में नृत्य करते और झूमते फव्वारे और पेड़ों पर लकटते कृत्रिम जुगनू किसी परिलोक सा दृश्य पेश कर रहे थे. 5 मार्च तक चलने वाली इस सजावट के चलते जुबिली पार्क तो पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. जिसे 3 मार्च को सैलानियों के लिए खोल दिया जाएगा. इस साल कंपनी ने शहर के महत्वपूर्ण धरोहरों के साथ ही चौक- चौराहों को सजाया है ताकि शहरवासी विद्युत सज्जा का आनंद ले सके।

IMG 20230802 WA00756