एक नई सोच, एक नई धारा

सुंदरनगर पुलिस ने तीन अवैध शराब भट्ठियों को तोड़ा

n6094887581715951820647ee9b793d89b1d2f3cb2ed66b3ea34f2c63f167e818d4f38bfb81a377836b3b41
n6094887581715951820647ee9b793d89b1d2f3cb2ed66b3ea34f2c63f167e818d4f38bfb81a377836b3b41

जमशेदपुर : आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए जिले के वरीय अधिकारियों के निर्देश पर अवैध शराब के प्रवाह और इसके निर्माण कार्य पर नकेल कसने को लेकर सभी थानों की पुलिस सक्रिय है. इसी कड़ी में शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर सुन्दरनगर थाना पुलिस ने चिरुगोड़ा के जंगल में अवैध रूप से संचालित हो रहे तीन देशी शराब के भट्ठियों को ध्वस्त करते हुए शराब बनाने वाले उपकरण जप्त किए हैं.

IMG 20240309 WA00281 1
IMG 20240309 WA00271 1

वहीं मौके पर पुलिस ने 200 केजी अवैध महुआ बरामद किया जिसे विनष्ट कर दिया. इस संबंध में जानकारी देते हुए सुंदर नगर थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर यह छापेमारी की गई है. उन्होंने बताया कि किसी भी हाल में क्षेत्र में अवैध शराब की भट्ठियों का संचालन होने नहीं दिया जाएगा. हालांकि छापेमारी में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. शराब माफियाओं को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

IMG 20240309 WA00261 1