एक नई सोच, एक नई धारा

सब इंस्पेक्टर का शव रेलवे ट्रैक पर मिला, बीवी और 2 साल के बेटे की हत्या कर सुसाईड करने की आशंका

Screenshot 2023 0311 204050

मध्य प्रदेश : भोपाल स्थित पुलिस मुख्यालय में तैनात एक सब इंस्पेक्टर ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली है। मृतक सब इंस्पेक्टर की पहचान सुरेश खागुड़ा (32) के रूप में हुई है। पुलिस को उसका शव शनिवार सुबह 10 बजे हबीबगंज रेलवे स्टेशन के आगे मिसरोद इलाके में रेलवे ट्रैक पर मिला। वहीं सब इंस्पेक्टर की पत्नी कृष्णा (28) और बेटा इवान (2) की भी शव उनके किराये के मकान में मिला।

Screenshot 2023 0311 204050

पुलिस के मुताबिक, मकान पर बाहर से ताला लगा हुआ था, लेकिन घर के अंदर टीवी ऑन था। आवाज देने पर जब कोई जवाब नहीं मिला तो कुंडी तोड़कर घर में एंट्री की गई। इस दौरान घर के अंदर सुरेश की पत्नी कृष्णा और बेटे इवान का खून से लथपथ शव मिला। साथ ही, पास में ही मीट काटने वाला चाकू पड़ा हुआ था।
पुलिस का मानना है कि इसी चाकू से हत्या की गई है। कृष्णा राजगढ़ की रहने वाली थी। सुरेश यूपीएससी की तैयारी भी कर रहा था। आशंका है कि सुरेश ने आत्महत्या करने से पहले पत्नी और बेटे की गला काटकर हत्या की। हालांकि, मृतक कृष्णा के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। कृष्णा के भाई का कहना है कि पूरा परिवार बहुत प्रेमपूर्वक रहता था। बहन ने कभी भी जीजा को लेकर कोई शिकायत नहीं की। परिजनों का आरोप है कि किसी चौथे व्यक्ति ने आकर हत्या की है।

Screenshot 2023 0311 204408

जानकारी के अनुसार, सुरेश खागुड़ा 2017 बैच के पुलिस अधिकारी थे। भोपाल में विशेष शाखा में एसआई के पद पर तैनात था और वह टेक्निकल सेल प्रभारी था। सुरेश के इस कदम से उसके साथी पुलिसकर्मी भी हैरान हैं।
पुलिस की जांच में सामने आया है कि सुरेश ने साल 2017 में लव मैरिज की थी। दंपति का एक बेटा था जो कि दो साल का था। आने वाली 17 मार्च को बच्चे का जन्मदिन था।