एक नई सोच, एक नई धारा

चेकपोस्ट पर प्रशासन की सख्ती, ड्यूटी पर लापरवाही पर होगी कार्रवाई

n59553018017116417733451865b9a2868845368c696fa21370e4ff8e6881e4f40078a5ec76d9c152cf1047
n59553018017116417733451865b9a2868845368c696fa21370e4ff8e6881e4f40078a5ec76d9c152cf1047

घाटशिला : लोकसभा चुनाव को लेकर घाटशिला अनुमंडल में बनाये गये चेक पोस्ट पर प्रशासन द्वारा अब 24 घंटा निगरानी बरती जायेगी. चेक पोस्ट पर तैनात अधिकारी, कर्मचारी एवं पुलिस के जवान लापरवाही बरते तो उनपर कारवाई तय है. इसको लेकर संबंधित अधिकारी को कड़ा दिशा निर्देश देते हुए एसडीओ सचिदानंद महतो ने कहा कि उन्हेमालुम चला है कि चेकपोस्ट पर ड्यूटी करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारी लापरवाही बरत रहे है. हाजिरी बनाकर वह चले जाते है और सही ढ़ंग से ड्यूटी का निर्वाह नही कर रहे है.

IMG 20240309 WA0028 2
IMG 20240309 WA0027 2

इसको लेकर उपायुक्त खासा नाराज है और प्रशासन द्वारा गठित कुछ टीम पर शो कॉज भी किया जा सकता है. इसलिए जहां भी जिन चेकपोस्ट पर अधिकारी, कर्मचारी और पुलिस के जवान को तैनात किया गया है इमानदारी से डयूटी करे. जानकारी के अनुसार 25 मई को जिले में होने वाले छठे चरण के लोक सभा चुनाव को लेकर घाटशिला अनुमंडल में केशरपुर, चेंगजोड़ा, बड़शोल, मुचरीशोल, जामशोला बार्डर समेत अन्य स्थानों पर चेकपोस्ट बनाकर उनपर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई है. इस दौरान चेकपोस्ट से गुजरने वाले दो पहिया, चार पहिया समेत अन्य वाहनों को कड़ाई से जांच करने का आदेश दिया गया है.

IMG 20240309 WA0026 2

साथ ही हर चेकपोस्ट पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गये है, जिसकी निगरानी जिला से हो रही है। चेक पोस्ट पर 24 घंटा शिफ्ट वाईज डयूटी भी करनी है। इस दौरान चुनाव को प्रभावित करने वाले जितने भी समान है, उसे पकड़कर जिले को तत्काल सूचना देने का आदेश दिया गया है. लेकिन पिछले कुछ चेक पोस्ट पर सही तरिके से अधिकारी एवं कर्मचारी डयूटी नही कर पा रहे है, जिसके बाद उपायुक्त के द्वारा कड़ा दिशा निर्देश दिया गया है.