एक नई सोच, एक नई धारा

सोनारी: 23 जनवरी को उपकार संघ में विशाल रक्तदान शिविर, रक्तदाताओं को मिलेगा हेलमेट और प्रमाणपत्र

1002307831

जमशेदपुर: उपकार संघ और सोनारी थाना समिति के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 23 जनवरी (शुक्रवार) को एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर सोनारी स्थित उपकार संघ परिसर में सुबह 9:00 बजे से शुरू होगा। इस पहल का मुख्य उद्देश्य शहर के अस्पतालों में रक्त की कमी को दूर करना और जरूरतमंद मरीजों की जान बचाना है।

1002307825

वरिष्ठ अधिकारी बढ़ाएंगे रक्तदाताओं का उत्साह

​सोनारी थाना समिति के सचिव व उपकार संघ के संरक्षक, अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने बैठक के बाद बताया कि इस शिविर में जिले के वरिष्ठ पदाधिकारी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इनमें जिला परिवहन पदाधिकारी (DTO) और पुलिस उपाधीक्षक यातायात (DSP Traffic) विशेष रूप से उपस्थित रहकर रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाएंगे।

सुरक्षा के साथ सम्मान: रक्तदाताओं को मिलेगा हेलमेट

​आयोजकों ने एक अनूठी पहल करते हुए घोषणा की है कि रक्तदान करने वाले सभी युवाओं और नागरिकों को प्रोत्साहन स्वरूप:

  • हेलमेट प्रदान किया जाएगा (सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने हेतु)।
  • प्रमाण पत्र और अन्य प्राथमिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
  • ​शिविर में प्रशिक्षित डॉक्टरों की टीम सुरक्षित तरीके से रक्त संग्रह सुनिश्चित करेगी।
1002307831

तैयारियां पूर्ण, युवाओं से अपील

​शिविर की सफलता के लिए उपकार संघ के अध्यक्ष सतपाल साहू और अन्य सदस्यों ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। समिति ने शहर के युवाओं और सामाजिक संस्थाओं से अपील की है कि वे ‘मानव सेवा’ के इस महाकुंभ में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें।

बैठक में ये रहे मौजूद

​आयोजन को लेकर हुई महत्वपूर्ण बैठक में सतपाल साहू, नरेंद्र कुमार साहू, विश्वकर्मा वर्मा, उमाशंकर शर्मा, कन्हैया यादव, हेमंत साहू, राजीव वर्मा, जय पटेल, बालकृष्ण साहू समेत कई सक्रिय सदस्य उपस्थित थे।

मुख्य बिंदु एक नज़र में:

  • तारीख: 23 जनवरी 2026
  • समय: सुबह 9:00 बजे से
  • स्थान: उपकार संघ परिसर, सोनारी
  • आयोजक: उपकार संघ एवं सोनारी थाना समिति