एक नई सोच, एक नई धारा

स्टेशन की टूटी सड़क की मरम्मत की मांग सोमू ने रेलवे मंत्री से की, डीआरएम को उचित कार्रवाई करने का मिला आदेश

IMG 20230918 WA0032

जमशेदपुर : भारतीय जनता पार्टी के युवा सिख नेता सतबीर सिंह सोमू के आग्रह पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने डीआरएम को उचित कार्रवाई करने का आदेश जारी किया है। उन्होंने भाजपा नेता को अवगत कराया है और उन्हें इसकी जानकारी भी दे दी है। जुगसलाई और बर्मामाइंस से टाटानगर रेलवे स्टेशन को जाने वाली मुख्य सड़क के मरम्मत की मांग इस भाजपा नेता ने उठाई है। उन्होंने रेलवे मंत्री को सड़क की टूटी-फूटी स्थिति तथा इससे होने वाली परेशानियां की तस्वीर ट्वीट कर भेजी है। (जारी…)

IMG 20230625 WA0000
IMG 20230918 WA0034

भाजपा नेता ने उन्हें बताया है कि इस टूटी-फूटी सड़कों के कारण आए दिन दुर्घटना हो रही है और गाड़ियों का भी नुकसान हो रहा है। उन्होंने अपने ट्वीट में स्थानीय बीजेपी सांसद विद्युत वरण महतो एवं जिला प्रशासन को भी टैग किया है। केंद्रीय रेल मंत्री को बताया गया है कि यहां स्थानीय प्रशासन से मिलकर अपनी बात को रख चुके हैं और वहां से यही कहा गया है कि यह रेलवे मंत्रालय का मामला है और इस पर वे ही उचित फैसला ले सकते हैं। (जारी…)

IMG 20230916 WA0000
IMG 20230918 WA0033

जवाब में भाजपा नेता को केंद्रीय रेलवे मंत्रालय से जानकारी दी गई कि उनकी शिकायत दर्ज कर ली गई है और इससे डीआरएम को अवगत करा दिया गया है। मामले संबंधी फैसले एवं कार्रवाई प्रगति की जानकारी के लिए रेलवे मंत्रालय द्वारा उन्हें एक लिंक भी उपलब्ध कराया गया है। सोमू के अनुसार रोड में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं और छोटी बड़ी गाड़ियों का चलन बहुत मुश्किल हो रहा है और किसी भी दिन बड़े हादसा की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है। (जारी…)

IMG 20230802 WA00751

प्राप्त जानकारी के अनुसार जुगसलाई से लेकर टाटानगर रेलवे स्टेशन तक रेलवे मंत्रालय का अधिकार क्षेत्र है। 30 साल पहले भी सड़क बुरी अवस्था में रहती थी और तब लोगों ने जोरदार आंदोलन चलाया था। आंदोलन के मद्देनजर एवं जनहित की भावना का सम्मान करते हुए टाटा स्टील के द्वारा तकरीबन 30 साल पहले आरसीसी सड़क बनाई गई परंतु उचित मरम्मत के अभाव में रेलवे स्टेशन के आसपास सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। सोमू के अनुसार मरम्मत एवं सड़क निर्माण का काम नहीं हुआ तो वह जन आंदोलन करने को मजबूर होंगे।