एक नई सोच, एक नई धारा

एसएसपी ऑफिस से कुछ दूर पर अपराधियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, एक घायल, जांच में जुटी पुलिस

0c4d3a0378f0e33c8c2e7c655edbbd4f30b80c772454c9c90a92bbacae24e32d.0

जमशेदपुर : जमशेदपुर के एसएसपी कार्यालय जाने वाले मेन रोड पर अपराधियों ने गोलियां चला दी और भाग निकले। कदमा के रहने वाले वीर धनंजय को कमर में गोली लगी है वीर धनजय टाटा स्टील में सिक्योरिटी का काम करता है। वह मानगो से साकची की तरफ जा रहा था, इसी दौरान वीर धनंजय एसएसपी ऑफिस से कुछ दूरी पर अपराधियों की गोली का शिकार हो गया। गोली लगने के बाद वीर धनंजय खुद गाड़ी चलाकर टीएमएच अस्पताल पहुंचा। पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है।

d9901bd937fde44e97d2916fa65675cb55a7a0749b90e8c8194106349dd7b99d.0

यह घटना मानगो पुल की ओर से साकची की तरफ जाने वाले मेन रोड पर घटी है। यह वही इलाका है जहां पर पहले पुराना कोर्ट हुआ करता था। घटना की सूचना मिलते ही साकची पुलिस वहां पहुंची लेकिन वहां से सारे अपराधी भाग निकले थे। पुलिस ने घटनास्थल से एक जिंदा कारतूस और एक के खोखा बरामद किया है। वहां कुछ चप्पल भी मिले हैं जिससे यह मालूम चलता है कि किसी को दौड़ाकर गोली मारी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आसपास लगे सीसीटीवी को खंगाल रही है।

0c2adf1a1f06c21bf800b6a0920b86ce57c2a4e18b186d6ba6a1c564f339a683.0