एक नई सोच, एक नई धारा

सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स : रोचक मोड़ पर पहुँचा चुनाव, मुकेश मित्तल ने की महासचिव पद की दावेदारी, जाने पूरी खबर

7b6db7b5c2a64e9d0d6122625a65630d1cc0d4d870be499e53dc53b48bfb79c7.0

जमशेदपुर : कोल्हान के सबसे बड़े कारोबारी और उद्यमी संस्था सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स का चुनाव को लेकर माहौल गर्माता नजर आ रहा है। मंगलवार और बुधवार को नामांकन होना है। मंगलवार को दो लोगों ने नामांकन किया। सिंहभूम चेंबर के महासचिव के पद पर मुकेश मित्तल ने दावेदारी कर माहौल को नये सिरे से गरम कर दिया है। हालांकि, वे अध्यक्ष का भी नामांकन फार्म लिये थे। वे अभी चैंबर में उपाध्यक्ष के पद पर है। बुधवार को अंतिम दिन है। बुधवार को चेंबर के अध्यक्ष पद के लिए पूर्व अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया और वर्तमान अध्यक्ष विजय आनंद मूनका नामांकन करेंगे। (जारी…)

IMG 20230708 WA00571
IMG 20230816 WA0004

इसको लेकर दोनों गुटों की ओर से बैठकों का दौर जारी है। बताया जाता है कि विजय आनंद मूनका पूरी टीम के साथ नामांकन करेंगे। शाम को पांच बजे का समय निर्धारित किया गया है। बुधवार को सामूहिक तौर पर सारे लोग अपना नामंकम करेंगे। वहीं, सुरेश सोंथालिया भी अपना नामांकन दाखिल करेंगे और अपनी दावेदारी पेश करेंगे। विजय आनंद मुनका ने बताया कि उनकी टीम में जोश और होश का सामंजस्य है। (जारी…)

dd369e1afff462d01878ad128e6a7f849ca8269b7ccc090d225ced9706592c83.0

उन्होंने कहा कि वैश्विक परिदृश्य में उद्योग और व्यापार का परिवेश बदल रहा है। सूचना और तकनीक की दक्षता ही आज के दौर में उद्यमिता की संजीवनी है। इन्ही बातों को दृष्टिगत रखते हुए टीम ने अपने क्षेत्र के दक्ष युवाओं को जोड़कर एक संतुलित टीम तैयार की है। उन्होनें कहा कि वे वादा करने में विश्वास नहीं रखते अपितु काम में ज्यादा फोकस करते है। उन्होंने कहा कि उनका दो वर्षों का कार्यकाल इसकी मिसाल है। दूसरी ओर, सुरेश सोंथालिया ने कहा कि वे लोग चुनाव को लेकर पूरी तरह तैयार है। पूरी टीम जोश से लबरेज है। (जारी…)

AddText 08 02 01.40.24 1

चैंबर के सारे सदस्यों के साथ मिलकर हमने काम किया है, जिसका प्रतिफल भी सामने आयेगा। दूसरी ओर, महामंत्री के पद पर नामांकन करने वाले मुकेश मित्तल ने कहा है कि वे जनहित और व्यापारी उद्यमी हित की आवाज उठाते रहे है। चाहे जुगसलाई रेलवे ओवरब्रिज के लंबित कार्य को शुरू करने से संबंधित मुद्दों हो या सैरात बाजार की दुकानों का, हर किसी के मामले को उठाया गया है। जमशेदपुर में महिलाओं के विशेष उपयोग के लिए बाजारों में पिंक टॉयलेट, कानून-व्यवस्था की स्थिति, कॉरपोरेट कल्चर में दो दिवसीय चैम्बर क्रिकेट लीग, चैंबर परिसर में दिवाली और होली मिलन कार्यक्रमों के सफल आयोजन के साथ-साथ आक्रामक तरीके से अपनी बात रखी और सभी मुद्दों पर बिना किसी डर के अपनी राय दी।