जमशेदपुर : टुइलाडुंगरी गुरुद्वारा में आज झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष ज्योति सिंह माथारु और भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी रविंदर सिंह रिंकू को सिख नौजवान सभा ने शॉल देकर सम्मानित किया और समाज के प्रति उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। जसबीर सिंह गिल ने गुरुद्वारा की सारी विधि व्यवस्था उन्हें दिखाई।

इस दौरान ज्योति सिंह माथारु ने सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के लिए चलाए जा रहे कई योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने लोन, शिक्षा सहित कई सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया जो अल्पसंख्यकों के लिए सरकार ने लागू किया है। उन्होंने पूरे गुरुद्वारे परिसर का निरीक्षण किया और कहा कि जल्द ही वहां पेपर ब्लॉक बनाने की बात कही और सरकार द्वारा हर तरीके से सहयोग करने की बात कही।
इस दौरान रविंदर सिंह रिंकू ने ज्योति सिंह माथारु की तारीफ करते हुए कहा कि आज हमदोनों अलग अलग राजनीतिक पार्टी से जुड़े हैं लेकिन ज्योति सिंह माथारु एक ऐसे नेता हैं जो दलों की नहीं दिलों की राजनीति करते हैं और सबको एक सामान दृष्टि से देखते हैं। वह समाज और अल्पसंख्यकों के लिए हर समय उपस्थित रहते हैं और हर तरह का उन्हें सहयोग करते हैं। रविंदर सिंह ने कहा कि मैं अल्पसंख्यकों के मुद्दे को लेकर और जरूरतों को लेकर कई बार श्री माथारु से मिला हूं और इन्होंने ने हर बार बातों को ध्यान पूर्वक सुन कर अपना उचित कार्रवाई की है। हमारा दल अलग हो सकता है लेकिन मकसद बस यही है कि अपने लोगों तक सरकारी सुविधाओं को पहुंचाना और यथा संभव लोगों का सहयोग एवं सेवा करना।

इस मौके पर सिख नौजवान सभा के चेयरमैन जसबीर सिंह गिल, प्रधान – रंजीत सिंह, मीत प्रधान – जोरावर सिंह, सोनी सिंह, सेक्रेट्री – सतवंत सिंह, कोषाध्यक्ष – चरणजीत सिंह, साहिब सिंह, हरमन गिल, आकाश सिंह, अवतार सिंह, गुरदयाल सिंह, सन्नी सिंह इत्यादि कई लोग उपस्थित थे।















