
जमशेदपुर : जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के भुइंयाडीह ग्वाला बस्ती के रहने वाले निशा देवी अपने तीन बच्चों के साथ लापता है. तीन बच्चों में सूजय 12 वर्ष, गुनगुन 9 वर्ष और छोटी 7 वर्ष शामिल है. इसको लेकर निशा के पिता रामा शंकर सिंह ने सिदगोड़ा थाना में लिखित सूचना दी है. रामा शंकर ने पुलिस को बताया कि निशा का पति कोलकाता में रहता है.

9 मार्च को पति ने फोन कर कहा कि वह जमशेदपुर आकर सब को मार देगा. इसी दौरान 10 मार्च को सुबह 3 से 4 बजे के बीच निशा अपने तीनों बच्चों के साथ घर से बिना बताए निकल गयी. निशा का फोन भी बंद आ रहा है. वहीं पति को भी इसकी सूचना दी गयी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

