एक नई सोच, एक नई धारा

महाराष्ट्र: NDA में बन गया शीट शेयरिंग का फॉर्मूला! बीजेपी को 32, अजित कैंप को 4, शिंदे गुट को 10

n58911790217097036599492322dfe060e188dd72f4aaeffcb496ecc79bfd9110b4e823ccc78654da8e72aa

लोकसभा चुनाव को लेकर महाराष्ट्र में एनडीए गठबंधन में सीट बंटवारे पर मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चर्चा की। शाह ने राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री अजित पवार से मुलाकात की।

इस दौरान बीजेपी नेता और राज्य के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद रहे।

अमित शाह के साथ बैठक में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे थोड़ा नरम नजर आए। पहले 22 सीटें मांग शिवसेना ने 13 लोकसभा सीटों पर अपनी बात रखी। अजित पवार ने अपनी मांग में बारामती समेत 8 सीटों की मांग रखी। इस पर अमित शाह ने एकनाथ शिंदे की शिवसेना को 10 सीटों का ऑफर किया। साथ ही अजित पवार की पार्टी को चार सीटें ही देने की बात कही।

IMG 20240102 WA00522

अजित पवार को मिलने वाली चार सीटों में एक सीट बारामती और दूसरी सीट गढ़ चिरौली की होगी। बारामती वो सीट है, जहां से अजित पवार अपनी पत्नी सुनेत्रा को मैदान में उतारना चाहते हैं। बारामती सीट से शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले मौजूदा सांसद हैं। गढ़ चिरौली से अजित पवार राज्य सरकार में मंत्री धर्मराव बाबा आत्राम को मैदान में उतारना चाहते हैं।

IMG 20230708 WA00576
IMG 20230802 WA00756