एक नई सोच, एक नई धारा

अभय सिंह और विहिप नेताओं से मिलने सरयू राय पहुँचे कारावास

438a16d416f0bdbf9ade4ea6644d75d5e9c24125de8460c0cf775b169529fd75.0

जमशेदपुर : कदमा हिंसा मामले में जेल मे बंद भाजपा नेता अभय सिंह एवं तमाम विहिप के नेताओं से मिलने मंगलवार को जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय घाघडीह केंद्रीय कारा पहुंचे।

438a16d416f0bdbf9ade4ea6644d75d5e9c24125de8460c0cf775b169529fd75.0

सभी से मिलने के बाद विधायक सरयू राय ने इस विषय में मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि जेल में बंद तमाम नेतागणों से उन्होंने मुलाक़ात कर पुरे घटनाक्रम को जाना। उन्होंने कहा की घटना के वक्त ये तमाम लोग वहां मौजूद नहीं थे, ऐसा नेताओं ने उन्हें बताया है। उन्होंने कहा की इस मामले में उनके स्तर पर भी एक जाँच समिति बनाई गई हैं, जो तमाम पहलूओं पर जाँच कर रही हैं और इसी के आधार पर आगे की रणनीति भी बनाई जाएगी।