बोकारो : सहारा में जमा राशि का भुगतान कराने की मांग को लेकर सहारा इंडिया के अभिकर्ता एवं जमाकर्ताओं ने आज बोकारो उपायुक्त कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय भूख हड़ताल कर उपायुक्त और एसपी को ज्ञापन सौंपा।

सहारा इंडिया के अभिकर्ता एवं जमा कर्ता आज सुबह से ही बोकारो उपायुक्त कार्यालय के समक्ष भूख हड़ताल पर बैठे हैं और अपनी जमा राशि का जल्द से जल्द भुगतान कराये जाने की मांग कर रहे हैं। जमाकर्ताओं का कहना है कि राशि के मैच उलटी होने के बाद भी सहारा इंडिया के द्वारा उनके पैसों का भुगतान नहीं किया जा रहा है। उनकी जमा राशि का भुगतान नहीं हो पाने से उनकी स्थिति दयनीय हो चली है। अपना पैसा होने के बाद भी दूसरों से कर्ज लेकर काम करना पड़ रहा है। भूख हड़ताल के माध्यम से प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से प्राप्ति भुगतान की मांग की जा रही है।