एक नई सोच, एक नई धारा

साबरमती आगरा एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, पटरी से उतरे 4 डिब्बे

0716c07ccc2669f48bc820da5d7876cf22302e0be0365f8c20f480203fc6f8f0.0
n59252097017107513923789f1508f9a9f62e145dac570df5cdae3372a2e41d23266bb3bf628ac00bf08616

अजमेर में देर रात्रि में एक बड़ा रेल हादसा हो गया. अजमेर रेलवे स्टेशन से 12:50 पर रवाना हुई ट्रेन संख्या 12548 साबरमती आगरा कैंट सुपर फ़ास्ट ट्रेन मदार स्टेशन से पहले उसी ट्रैक पर चल रही मालगाड़ी से टकरा गई और इंजन ओर 4 डिब्बे बेपटरी हो गए.

पटरी के पास खड़े खम्भों से टकरा गए..हादसा इतना भीषण हुआ कि ट्रैक के भी परखच्चे उड़ गए लेकिन गनीमत रही की हादसे में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ.

IMG 20240309 WA0028 1

देर रात्रि में मदार स्टेशन से पहले सुपर फ़ास्ट ट्रेन और मालगाड़ी की भिड़ंत हो गई. भिड़ंत होने के तुरंत बाद ही अजमेर रेलवे स्टेशन सहित आसपास के सभी स्टेशन पर इमरजेंसी हूटर बजाया गया और भिड़ंत की जानकारी सभी अधिकारीयों को दी गई. इसके बाद बचाव राहत दल मौके पर पंहुचा और रेस्क्यू में लग गया.

मौके पर पहुचे एडिआरएम बलदेव राम ने बताया कि अजमेर स्टेशन से समय पर निकली साबरमती आगरा कैंट सुपर फ़ास्ट गाड़ी की भिड़ंत मदार स्टेशन से पहले उसी ट्रैक पर चल रही माल गाड़ी से होना प्रतीत होता है हलाकि ट्रैक पूरी तरह से बिगड़ने के कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा कि ये पूरा हादसा कैसे हुआ. हादसे को लेकर जांच की जाएगी कि ये पूरा हादसा क्यों हुआ है?

IMG 20240309 WA0027 1

सुरक्षित हैं यात्री
भीषण भिड़ंत में ये गनीमत रही कि किसी भी यात्री या लोको पायलट की जान नहीं गई. कुछ यात्री के हल्की-फुल्की चोटें आई हैं और सभी यात्रियों को अजमेर रेलवे स्टेशन पहुंचाया गया. ट्रैक क्लियर होने के बाद उन्हें अपने अपने गंतव्यों तक पहुंचाया जाएगा.

हेल्पलाइन नंबर भी जारी
साथ ही रेलवे के द्वारा इस हादसे को लेकर एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया गया है. वहीं, मेन लाइन पर हुए हादसे मे पटरी पूरी तरह से तहस-नहस हो गई, जिसके चलते कई गाड़ियों को नजदीकी स्टेशन पर ही रोक दिया गया है और इस रूट से गुजरने वाली सभी ट्रेनों का टाइम रीशेडूल किया गया है, जिसके चलते गाड़ियां अब करीब 3 या 4 घंटे की देरी से चलेंगी. साथ ही ट्रैक को दुरुस्त करने में करीब 7 से 8 घंटे का समय लगेगा.

IMG 20240309 WA0026 1