
सरायकेला : सरायकेला खरसावां जिला में अनुसूचित जाति एवं जनजाति, पिछड़े वर्गो के अभ्यर्थियों का जाति एवं आवासीय, आय प्रमाणपत्र समय पर निर्गत नहीं किये जाने पर छात्र छात्राओं द्वारा छात्रवृत्ति योजना, नौकरी के लिए विद्यालय, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, सरकारी, गैर सरकारी प्रतिष्ठानों में समयावधि में आवेदन करने से वंचित हो रहे हैं।
इस मामले को संज्ञान में लेते हुए मानवाधिकार सहायता संघ अंतरराष्ट्रीय के महिला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष श्रीमती सुमन कारूवा ने जिले के संबंधित अधिकारियों से आग्रह किया कि एससी, एसटी, ओबीसी, एवं अन्य वर्गों के समाज के छात्र छात्राओं का जाति, आवासीय, आय प्रमाणपत्र स्थानीय जांच के आधार पर बनवाने में सहयोग प्रदान करें। जिससे वे समयावधि में आवेदन कर सकें और अपने भविष्य को उज्जवल बना सकें।


