एक नई सोच, एक नई धारा

रील का ‘रियल’ संकट: हुसैनाबाद थाना प्रभारी पर गिरी गाज, वर्दी में पत्नी के साथ डांस का वीडियो वायरल

1002328607

पलामू: सोशल मीडिया पर ‘लाइक्स’ और ‘फॉलोअर्स’ की चाहत कभी-कभी भारी पड़ सकती है, इसका ताजा उदाहरण पलामू जिले के हुसैनाबाद से सामने आया है। यहाँ के थाना प्रभारी का सरकारी आवास और थाना परिसर में वर्दी पहनकर बनाया गया एक रील अब विभागीय जांच के घेरे में आ गया है।

1002328607
1002322391
1002320750
1002320825
1002322445
1002322275

क्या है पूरा मामला?

​हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से प्रसारित हुआ, जिसमें हुसैनाबाद थाना प्रभारी अपनी पत्नी के साथ फिल्मी गानों पर थिरकते नजर आ रहे हैं। वीडियो की खास बात (और विवाद की वजह) यह है कि अधिकारी इसमें पुलिस की आधिकारिक वर्दी पहने हुए हैं और बैकग्राउंड में थाना परिसर साफ दिखाई दे रहा है।

1002321701
1002321695
1002321704
1002321707
1002322466
1002322465

अनुशासनहीनता की श्रेणी में मामला

​वीडियो वायरल होते ही पलामू पुलिस महकमे में हलचल मच गई। उच्च अधिकारियों ने इसे ‘पुलिस नियमावली और अनुशासन’ का खुला उल्लंघन माना है। पुलिस विभाग के सूत्रों के अनुसार:

  • नियमों का उल्लंघन: सरकारी सेवा नियमावली के तहत ड्यूटी के दौरान या वर्दी पहनकर निजी मनोरंजन के लिए वीडियो बनाना और उसे सार्वजनिक करना प्रतिबंधित है।
  • जांच शुरू: एसपी के निर्देश पर मामले की विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। यह जांच इस बात पर केंद्रित है कि क्या थाना प्रभारी ने पद की गरिमा और सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग किया है।
1002321910
1002321932
1002321710
1002321783
1002322372
1002321698

सवाल वर्दी की गरिमा का

​यह पहली बार नहीं है जब किसी पुलिस अधिकारी पर रील बनाने के कारण कार्रवाई हुई हो। यह मामला एक बार फिर गंभीर सवाल उठाता है:

​”क्या सोशल मीडिया पर लोकप्रियता हासिल करने के लिए वर्दी की मर्यादा को ताक पर रखना सही है?”

आगे क्या?

​फिलहाल थाना प्रभारी ने इस मामले पर चुप्पी साध रखी है। विभागीय जांच की रिपोर्ट आने के बाद उन पर निलंबन या शो-कॉज नोटिस जैसी अनुशासनात्मक कार्रवाई हो सकती है। पलामू पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि पुलिस बल में अनुशासन सर्वोपरि है और इसका उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।