
टाटानगर-चक्रधरपुर पैसेंजर ट्रेन की सुविधा बंद होने के कगार पर है, क्योंकि चक्रधरपुर रेल मंडल ने 15 जनवरी से अप-डाउन में ट्रेन को अनिश्चितकाल के लिए रद्द कर दिया है। इससे कोल्हान स्थित सात ग्रामीण स्टेशनों के यात्रियों को आवागमन में दिक्कत हो रही है। विशेषकर गम्हरिया, सीनी, राजखरसावां, महलीमरूप, बीरबांस एवं अन्य स्टेशन के ग्रामीण यात्रियों को टाटानगर आने में परेशानी हो रही है। इससे पहले भी रेलवे ने ट्रेन को एक सप्ताह तक रद्द किया था, जबकि हर महीने में दो-चार दिन यह ट्रेन हमेशा रद्द होती थी। (जारी…)



दरअसल, टाटानगर स्टेशन होकर राउरकेला बादामपहाड़ मेमू ट्रेन शुरू होने से रेलवे चक्रधरपुर पैसेंजर के परिचालन पर ध्यान नहीं देता है, क्योंकि टाटानगर से चक्रधरपुर पैसेंजर दोपहर तीन बजे रवाना होती थी, जबकि बादामपहाड़ राउरकेला मेमू ट्रेन टाटानगर से साढ़े तीन बजे खुलती है। आधे घंटे के अंतराल में एक मार्ग पर दो-दो ट्रेनों के परिचालन से लाइन की समस्या उत्पन्न होती है। स्थिति यह है कि चक्रधरपुर मंडल से सुझाव मांगने पर टाटानगर के रेलवे अधिकारी चक्रधरपुर पैसेंजर को बंद करने पर सहमति जता सकते हैं, ताकि अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए उक्त समय में प्लेटफार्म की लाइन खाली रहे। जानकार बताते हैं कि मेमू ट्रेन शुरू होने के बाद टाटानगर चक्रधरपुर पैसेंजर को यात्री भी नहीं मिल रहे थे।















