रांची/जमशेदपुर: दक्षिण पूर्व रेलवे के रांची एवं चक्रधरपुर रेल मंडल के सांसदों की समिति की महत्वपूर्ण बैठक आज रांची के रेडिसन ब्लू होटल में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जमशेदपुर के सांसद बिद्युत बरण महतो ने की। इस दौरान उन्होंने रेलवे के उच्चाधिकारियों के समक्ष टाटानगर स्टेशन और आसपास के रेल नेटवर्क से जुड़ी समस्याओं और मांगों को प्रमुखता से रखा।

ट्रेनों को आदित्यपुर शिफ्ट करने के प्रस्ताव पर भड़के सांसद
सांसद बिद्युत महतो ने रेलवे के उस आंतरिक प्रस्ताव का पुरजोर विरोध किया, जिसमें टाटानगर से चलने वाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को आदित्यपुर स्टेशन से संचालित करने की योजना है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि:
- साउथ बिहार, टाटा-बक्सर, टाटा-थावे, जलियांवाला बाग, टाटा-यशवंतपुर, टाटा-एर्नाकुलम, टाटा-जम्मूतवी और टाटा-विशाखापट्टनम जैसी ट्रेनों को किसी भी कीमत पर टाटानगर से शिफ्ट नहीं होने दिया जाएगा। इससे शहरवासियों और यात्रियों में भारी आक्रोश है।
चांडिल-झाड़ग्राम नई रेल लाइन: ‘बाईपास’ का विकल्प
ट्रेनों के अत्यधिक विलंब (लेट-लतीफी) पर चिंता व्यक्त करते हुए सांसद ने एक दूरगामी सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि चांडिल-बोड़ाम-पटमदा-काटिन-बांदवान होते हुए झाड़ग्राम तक नई रेल लाइन का निर्माण एक ‘बाईपास’ के रूप में काम करेगा।
- वर्तमान में हावड़ा-मुंबई मुख्य मार्ग पर भारी ट्रैफिक के कारण चक्रधरपुर और चांडिल से टाटानगर आने वाली ट्रेनें काफी विलंब से पहुँचती हैं।
- नई लाइन (130.5 किमी) बनने से इस व्यस्त रूट का बोझ कम होगा और आदिवासी बहुल सुदूर क्षेत्रों को आजादी के बाद पहली बार रेल सुविधा मिलेगी।

विस्थापित दुकानदारों का हो उचित पुनर्वास
टाटानगर स्टेशन के रीडेवलपमेंट प्रोग्राम (कायाकल्प) की समीक्षा करते हुए सांसद ने विस्थापन का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि स्टेशन विकास के नाम पर रेलवे लीज की जमीन पर बसे सैकड़ों दुकानदारों और संस्थानों को हटाया जा रहा है।
”विकास आवश्यक है, लेकिन नियमानुसार प्रभावित दुकानदारों का पुनर्वास (Rehabilitation) भी अनिवार्य है ताकि उनकी आजीविका प्रभावित न हो।”

प्रमुख मांगें और नए रूट के प्रस्ताव:
सांसद महतो ने रेलवे को 16 सूत्री मांग पत्र सौंपा, जिसमें मुख्य रूप से शामिल हैं:
- नई ट्रेनें: टाटानगर से दिघा के लिए नई ट्रेन और टाटा-काटपाडी होते हुए बेंगलुरु तक नई सेवा शुरू करना।
- ट्रेनों का विस्तार: साउथ बिहार एक्सप्रेस को आरा से बढ़ाकर बक्सर तक ले जाना और टाटा-रांची इंटरसिटी को डालटनगंज तक विस्तार देना।
- बुनियादी ढांचा: सालगाझुरी अंडरपास (RUB) को तुरंत शुरू करना, परसुडीह, सुंदरनगर में रेलवे ओवर ब्रिज (ROB) का निर्माण।
- स्टेशन सुविधाएं: टाटानगर के सेकेंड एंट्री गेट पर ‘फ्री ड्रॉपिंग लेन’ की सुविधा और सिदिरसाई हॉल्ट पर शौचालय, पानी व बिजली का विस्तार।
अधिकारियों का आश्वासन
बैठक में उपस्थित रेलवे के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने सांसद द्वारा उठाए गए विषयों को गंभीरता से लिया और आश्वस्त किया कि तकनीकी पहलुओं की जांच कर इन मांगों पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। बैठक में अन्य सांसदों के प्रतिनिधियों ने भी अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को रखा।











