एक नई सोच, एक नई धारा

पीएम मॉल के पास दिनदहाड़े मोटरसाइकिल हुई चोरी, सुरक्षा पर उठे सवाल…

1001824712

शहर में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। बिस्टुपुर थाना क्षेत्र के पीएम मॉल के पास से सोमवार को एक मोटरसाइकिल दिनदहाड़े चोरी हो गई। चोरी हुई बाइक स्प्लेंडर (जेएच 05सीयू 2177) जुगसलाई गौरी शंकर रोड निवासी मोहम्मद अमन की थी। पीड़ित ने इस संबंध में बिस्टुपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

1001824712

मोहम्मद अमन ने बताया कि वह अपनी बाइक मॉल के पास खड़ी कर एक मोबाइल दुकान में गए थे। मात्र 15 मिनट बाद लौटने पर उन्होंने देखा कि उनकी बाइक गायब है। तत्काल खोजबीन की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने पुलिस से शिकायत की।

दिनदहाड़े और भीड़भाड़ वाले इलाके में इस तरह की चोरी से वाहन सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों के अनुसार, आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि चोरों की पहचान हो सके। फिलहाल बाइक और चोरों का कोई पता नहीं चला है। इस घटना के बाद लोगों में वाहन सुरक्षा को लेकर चिंता और आक्रोश देखा जा रहा है।