राँची : राँची हवाई अड्डे पर आज हिन्दू पीठ जमशेदपुर एंव झारखंड क्षत्रिय संघ के कार्यकर्ताओं ने अरूण सिंह के नेतृत्व में राष्ट्रवादी विचारक श्री पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ जी का भव्य स्वागत किया। आप सबों को वृदित हो कि हिन्दू पीठ जमशेदपुर एंव झारखंड क्षत्रिय संघ के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ जी कल दिनांक 19/01/24 को सुबह 9 बजे हिन्दू पीठ जमशेदपुर के प्रांगण में अवस्थित श्री सिद्धि विनायक मंदिर में गणपति जी की आरती में शामिल होंगे एंव संध्या 5 बजे राजेंद्र विद्यालय सभागार साकची में आयोजित वीर महाराणा के कार्यक्रम में अपनी बातों को रखेंगे।
आज रांची हवाई अड्डे पर स्वागत करने वाले में मुख्य रूप से दिलजय बोस, अमित सिंह, सोमनाथ सिंह, प्रकाश दुबे एंव अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए ।





