एक नई सोच, एक नई धारा

बागबेड़ा: ‘ढोलकपुर’ की थीम पर बना यंग बॉयज क्लब का पूजा पंडाल, बोरों से बनी कलाकृति देख मंत्रमुग्ध हुए लोग

1002312038

जमशेदपुर (बागबेड़ा): लौहनगरी के बागबेड़ा गांधीनगर क्षेत्र में ‘यंग बॉयज क्लब’ द्वारा आयोजित सरस्वती पूजा इस वर्ष चर्चा का विषय बनी हुई है। शुक्रवार को पूजा पंडाल का भव्य उद्घाटन मुख्य अतिथि धर्मेंद्र प्रसाद (भाजपा ओबीसी मोर्चा पूर्व अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि) ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

1002312041

रचनात्मकता की मिसाल: ‘ढोलकपुर’ और बोरों का अनूठा प्रयोग

​यंग बॉयज क्लब अपनी अनूठी थीम के लिए जाना जाता है और इस साल भी उन्होंने निराश नहीं किया। इस बार पंडाल की साज-सज्जा बच्चों के पसंदीदा कार्टून नगरी ‘ढोलकपुर’ पर आधारित है।

​पंडाल की सबसे बड़ी विशेषता इसकी निर्माण सामग्री है। सदस्यों ने बोरों (Gunnysacks) का रचनात्मक उपयोग कर पंडाल को तैयार किया है, जो पर्यावरण और रिसाइकलिंग का एक मौन संदेश भी दे रहा है। माँ सरस्वती की प्रतिमा को एक भव्य मंदिरनुमा ढांचे के भीतर स्थापित किया गया है, जो श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

2014 से जारी है परंपरा

​क्लब के सदस्यों ने बताया कि वर्ष 2014 से ही यंग बॉयज क्लब लगातार विधि-विधान से पूजा का आयोजन कर रहा है। क्लब की खासियत यह है कि वे हर साल एक नई और मौलिक थीम पर छोटे लेकिन बेहद आकर्षक पंडाल का निर्माण करते हैं, जिससे क्षेत्र में उनकी एक विशिष्ट पहचान बन गई है।

1002312038

अतिथियों का सम्मान और भारी भीड़

​उद्घाटन के दौरान क्लब के सदस्यों ने मुख्य अतिथि धर्मेंद्र प्रसाद और सुनील गुप्ता को पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। पट खुलते ही माँ सरस्वती के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

सफलता के पीछे की टीम:

इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में क्लब के प्रमुख रवि सिंह, सतीश, करण, संतोष, अंकित, बलराम, प्रिंस, तारिणी पात्रो और अन्य सदस्यों की कड़ी मेहनत और सक्रिय भूमिका रही।

एक नजर में मुख्य आकर्षण

विशेषताविवरण
आयोजकयंग बॉयज क्लब, बागबेड़ा गांधीनगर
थीमढोलकपुर (कार्टून थीम)
सामग्रीबोरों का कलात्मक उपयोग
स्थापनामंदिरनुमा विशेष ढांचा
इतिहासवर्ष 2014 से निरंतर आयोजन