एक नई सोच, एक नई धारा

तारीखों के एलान के बाद प्रधानमंत्री का बयान, चुनाव में उतरने के लिए पूरी तरह तैयार बीजेपी – एनडीए

Screenshot 2024 0316 190957
Screenshot 2024 0316 190957

भारत निर्वाचन आयोग ने शनिवार को लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया। देश में सात चरणों में लोकसभा के चुनाव होंगे। चुनाव की तारीखों के एलान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रिएक्शन आया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि बीजेपी और एनडीए चुनाव में उतरने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

तारीखों के एलान के बाद प्रधानमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र के सबसे बड़े महापर्व का शुभारंभ हो गया है। चुनाव आयोग ने 2024 के लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम सुशासन और जनसेवा के अपने ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर हम जनता-जनार्दन के बीच जाएंगे। मुझे पूरा विश्वास है कि 140 करोड़ परिवारजनों और 96 करोड़ से अधिक मतदाताओं का भरपूर स्नेह और आशीर्वाद हमें लगातार तीसरी बार मिलेगा।

IMG 20240309 WA0028

इस दौरान प्रधानमंत्री ने इंडी गठबंधन पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि 10 साल पहले जब हमने देश की बागडोर संभाली थी, तब देश और देशवासी इंडी गठबंधन के कुशासन से पीड़ित थे। ऐसा कोई भी सेक्टर नहीं बचा था जो घोटालों और पॉलिसी पैरालिसिस से अछूता रहा हो। NDA ने देश को खराब परिस्थिति से बाहर निकाला था और आज भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है। आज विपक्ष के पास ना कोई मुद्दा है, ना कोई दिशा। विपक्ष का सिर्फ एक ही एजेंडा बचा है, हमें गाली देना और वोट बैंक की राजनीति करना।

IMG 20240309 WA0027
IMG 20240309 WA0026