एक नई सोच, एक नई धारा

तेलंगाना के मल्काजगिरी में प्रधानमंत्री ने किया रोड शो, लोगों का उमड़ा सैलाब

n59193628817105184081908bf9ff847f09b59c37bb8046647e07796ddc5ed03b9dcb412f55379319ae190f
n59193628817105184081908bf9ff847f09b59c37bb8046647e07796ddc5ed03b9dcb412f55379319ae190f

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार देर शाम तेलंगाना में भारतीय जनता पार्टी की जीत की कामना करते हुए मल्काजगिरी लोकसभा क्षेत्र में रोड शो किया। इस कार्यक्रम में पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार एटाला राजेंदर, केंद्रीय पर्यटक मंत्री जी किशन रेड्डी समेत पार्टी के कई नेता शामिल हुए।

रोड शो के बाद प्रधानमंत्री मोदी राजभवन पहुंचेंगे। आज रात को वहीं रुकेंगे और कल सुबह तेलंगाना के नगरकुरनूल में सुबह दस बजे भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

IMG 20240309 WA0028

मिर्जालागुडा से मल्काजीगिरी क्रॉस तक यह रोड शो करीब 1.2 किमी तक करीब एक घंटे तक चला। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों सैलाब उमड़ा।

इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव की बेटी कविता की गिरफ्तारी के मद्देनजर हैदराबाद के मल्काजगिरी में पुलिस ने हाई अलर्ट घोषित कर दिया था। प्रधानमंत्री मोदी विजय संकल्प रोड शो के लिए केंद्रीय और राज्य बलों की भारी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया था। दो दिन पहले ही एसपीजी कमांडो टीम ने मोदी के रोड शो का रूट मैप अपने कब्जे में ले लिया था। प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए 60 से अधिक शीर्ष एसपीजी कमांडो और दो अन्य स्तरों में 10 एनएसजी कमांडो की एक टीम बनाई गई थी। इसके अलावा सड़क के दोनों तरफ की दुकानें बंद रखी। प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो को लेकर एसपीजी टीम सेंट्रल इंटेलिजेंस सिटी सिक्योरिटी विंग, सेंट्रल इंटेलिजेंस फोर्स एसपीजी कमांडो के साथ समन्वय कर रही थी। 1.5 किमी लंबे रोड शो के लिए सीसीटीवी कैमरों से सुरक्षा पर नजर रखी गई।

IMG 20240309 WA0027
IMG 20240309 WA0026