एक नई सोच, एक नई धारा

हिमाचल के मंडी से लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं प्रतिभा सिंह, कंगना की उम्मीदवारी के बाद बदला मन

n59465182617113776115460c714582a6c09eeb4947903f8aacef0adc497d7823e812863bcbfab2d407bb22

हिमाचाल की मंडी सीट से कंगना रनौत की उम्मीदवारी के बाद समीकरण बदलते दिख रहे हैं. मंडी सीट से चुनाव नहीं लड़ने की इच्छा जता चुकीं प्रतिभा सिंह मंडी से लोकसभा का चुनाव लड़ सकती हैं. टीवी9 भारतवर्ष से बातचीत के बाद पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की पत्नी, मंडी सांसद और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने हुंकार भरी है.

n59465182617113776115460c714582a6c09eeb4947903f8aacef0adc497d7823e812863bcbfab2d407bb22

उन्होंने कहा है कि उम्र के इस पड़ाव पर मैंने लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने की आलाकमान से इच्छा जताई थी, लेकिन कंगना रनौत की उम्मीदवारी के बाद अगर आलाकमान मुझे ही मुकाबला करने की जिम्मेदारी देता है, तो मैं पीछे नहीं हटूंगी. हालांकि, इस पर मुझे अभी आलाकमान से अंतिम चर्चा करनी है, लेकिन आलाकमान का फैसला सर माथे पर रहेगा.

IMG 20240309 WA0028 1

BJP की 5वीं लिस्ट में हिमाचल से दो नाम

बता दें कि बीजेपी ने अपनी पांचवी लिस्ट में हिमाचल प्रदेश की दो सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की थी. मंडी से बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को उम्मीदवार बनाया जबकि कांगड़ा से डॉ. राजीव भारद्वाज को टिकट दिया गया है. बता दें कि कंगना ने पिछले साल ही कह दिया था भगवान के कृपा से अगर सबकुठ ठीक रहा तो वो लोकसभा चुनाव लड़ेंगी.

बता दें कि कंगना और भारद्वाज की उम्मीदवारी के साथ ही बीजेपी हिमाचल की चारों सीटों पर प्रत्याशी मैदान में उतार चुकी है. भाजपा शिमला और हमीरपुर सीटों पर पहले ही अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. हमीरपुर सीट से अनुराग ठाकुर और शिमला से सुरेश कश्यप को टिकट दिया गया है. कांग्रेस ने अभी तक हिमाचल प्रदेश की लिस्ट जारी नहीं है.

IMG 20240309 WA0027 1

कांग्रेस की अब तक छह लिस्ट

बता दें कि कांग्रेस लोकसभा चुनाव के लिए अब तक छह लिस्ट जारी कर चुकी है. पार्टी ने पहली लिस्ट में 39 और दूसरी लिस्ट में 43 और तीसरी लिस्ट में 57 उम्मीदवार घोषित किए थे. वहीं, चौथी लिस्ट में 46, पांचवी लिस्ट में 3 और छठी लिस्ट में पांच उम्मीदवारों के नाम हैं. पार्टी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में राहुल गांधी को केरल की वायनाड लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा गया है. वही, चौथी लिस्ट में अजय राय बनारस से पीएम मोदी के खिलाफ मैदान में हैं.

वहीं, पांचवीं लिस्ट में कांग्रेस ने जयपुर सीट पर अपना उम्मीदवार बदल दिया था. जयपुर सीट से घोषित सुनील शर्मा की जगह अब पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. काग्रेस ने पांच उम्मीदवारों की छठी लिस्ट में कोटा से BJP के बागी उम्मीदवार प्रह्लाद गुंजल को उम्मीदवार बनाया है.

IMG 20240309 WA0026 1