एक नई सोच, एक नई धारा

पुलिस ने रोकी आतिशी की कार, सड़क पर लेटकर समर्थक बोले- हमें गोली मार दो

n594205030171120102073816cfef04e46c0507a4bd95dafa43a6c187d0cc18cdedfd5369ccc05562de50cb

आम आदमी पार्टी (आप) ने यह आरोप लगाया है कि केंद्र की मोदी सरकरा उन्हें चुनाव नहीं लड़ने देना चाहती है। ‘आप’ नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, ‘हम लोग गाड़ी से आतिशी जी के घर जाने की कोशिश कर रहे थे।

वहां एक पुलिस अधिकारी ने आतिशी को पहचान लिया। बैरिकेड लगा हुआ था, सभी गाड़िया जा रही थीं, लेकिन हमारी गाड़ी को रोककर कहा गया कि आप नहीं जा सकते, गाड़ी साइड में लगाइए। क्यों नहीं जा सकते भाई? क्या अब हमलोग अपने घर भी नहीं जा सकते? इसके लिए भी पुलिस की परमिशन चाहिए होगी? आम आदमी पार्टी ऑफिस को चारों तरफ से बंद कर दिया गया है। हम पुलिस की शिकायत चुनाव आयोग से करेंगे।’

IMG 20240309 WA0028 1

हमें गोली मार दो…
‘आप’ ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर आतिशी की कार रोके जाने का वीडियो पोस्ट किया है। कैप्शन में लिखा गया है कि ‘मंत्री आतिशी को पुलिस जगह-जगह रोक रही है।’ वीडियो में कार रोके जाने पर आतिशी के कुछ समर्थक सड़क पर लेट गए। वे लेटकर केंद्र सरकार के विरोध में नारेबाजी करने लगे और पुलिस से बोले कि ‘हमें गोली मार दो।’

सड़क पर जमकर बवाल
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि आतिशी कार से उतर कर पुलिस अधिकारी से कह रही हैं कि आइए आप बैठिए हमारी गाड़ी में। इसपर पुलिस ने पूछा, ‘आपको जाना कहां है?’ आतिशी ने कहा, ‘मुझे अपने घर जाना है।’ इसके बाद वहां मौजूद ‘आप’ नेता और कार्यकर्ता सड़क पर लेट गए। पुलिस ने उनसे कहा कि यहां पर धारा 144 लगी है। ‘आप’ नेताओं ने कहा कि हमें गोली मार दो। आतिशी ने कहा, ‘आपने (पुलिस) मेरी गाड़ी देखकर मुझे रोका। पार्टी ऑफिस जाने से हमें रोका गया। यह क्या तानाशाही है।’

IMG 20240309 WA0027 1

आतिशी ने शनिवार को दावा किया कि दिल्ली में पार्टी का कार्यालय सभी ओर से ‘सील’ कर दिया गया है और पार्टी निर्वाचन आयोग के समक्ष इस मामले की शिकायत करेगी। दिल्ली की मंत्री ने कहा, ‘लोकसभा चुनाव के दौरान एक राष्ट्रीय पार्टी के कार्यालय को कैसे बंद किया जा सकता है? यह भारतीय संविधान में दिए ‘समान अवसर’ के खिलाफ है। हम इसके खिलाफ शिकायत करने के लिए निर्वाचन आयोग से वक्त मांग रहे हैं।’

IMG 20240309 WA0026 1