
जामताड़ा में पुलिस ने पांडेयडीह मोहल्ला से एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. पुलिस उपाधीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के पास से साठ हजार रूपये से अधिक नकद, आठ मोबाइल समेत अन्य सामान बरामद किये गये हैं. पुलिस उपाधीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि यह साइबर अपराधी स्क्रीन शेयरिंग के जरिए लोगों के मोबाइल को हैक करता था और फिर बैंक अकाउंट का पासवर्ड जानकर मोबाइल से पैसों की ठगी करता था. फिलहाल पुलिस अन्य साथियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है.