एक नई सोच, एक नई धारा

पोक्सो मामला में बेल अर्जी देने आए फरार अभियुक्त को कोर्ट के बाहर से पुलिस ने किया गिरफ्तार

1002245839

सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में दर्ज पोक्सो एक्ट के एक गंभीर मामले में पुलिस ने मई महीने से फरार चल रहे अभियुक्त मोहित कुमार सिंह को जमशेदपुर कोर्ट परिसर के बाहर से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी उस वक्त हुई जब अभियुक्त अपनी जमानत अर्जी दाखिल कराने के लिए कोर्ट पहुंचा हुआ था.

1002245839

सूत्रों के अनुसार, मोहित कुमार सिंह पर पोक्सो अधिनियम के तहत गंभीर आरोप हैं. मामला दर्ज होने के बाद से ही वह लगातार फरार चल रहा था और पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी, लेकिन वह पुलिस की पकड़ से बाहर था. इसी बीच पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि मोहित कोर्ट में बेल अर्जी देने आने वाला है.

सूचना मिलते ही सिदगोड़ा थाना की पुलिस ने त्वरित रणनीति बनाई. सादे लिबास में पुलिसकर्मियों को कोर्ट परिसर और उसके आसपास तैनात किया गया. जैसे ही मोहित कुमार सिंह कोर्ट के बाहर पहुंचा, पुलिस ने उसकी पहचान की पुष्टि की और बिना किसी अफरा-तफरी के उसे मौके पर ही हिरासत में ले लिया.

गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त को सिदगोड़ा थाना लाया गया, जहां उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि फरारी के दौरान मोहित कहां-कहां छिपा रहा और उसे किन लोगों का सहयोग मिला. पुलिस का कहना है कि फरारी में सहयोग करने वालों पर भी कार्रवाई की जा सकती है.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पोक्सो जैसे संवेदनशील और गंभीर मामलों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. अभियुक्त के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है, ताकि पीड़ित को जल्द न्याय मिल सके.