जमशेदपुर : गोलमुरी थाना अंतर्गत एनएमएल फ्लैट पानी टंकी के पास मंगलवार रात करीब 9 बजे बाइक सवार दो बदमाशों ने महिला से बैग की छिनतई कर फरार हो गए. बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने के बाद दोनों साकची की तरफ फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही गोलमुरी थाना पुलिस सक्रिय हुई और एक घंटा के अंदर ही रात लगभग 10 बजे दोनों बदमाशों को सिदगोड़ा से गिरफ्तार कर लिया।

बदमाशों के पास से महिला से छीने हुए गये बैग को भी बरामद कर लिया गया. मामले में पुलिस ने विद्यापतिनगर निवासी शुभम कुमार और उसके साथी को गिरफ्तार किया. पीड़िता रुपाली के अनुसार, वह एमजीएम थाना क्षेत्र के पिपला की रहनेवाली है.
निजी कार्य से पति के साथ गोलमुरी आयी थी. इसी दौरान पीछे से बाइक पर सवार दो युवक तेजी से आए और बैग छीनकर दोनों बदमाश साकची की ओर भाग गये. बैग में मोबाइल, रुपये व कई कागजात थे. घटना। के बाद महिला के शोर मचाने पर मौके पर भीड़ जमा हो गयी. इसी बीच लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को थाना ले गयी, जहां लिखित शिकायत दर्ज की गयी।










