एक नई सोच, एक नई धारा

बिरसानगर में सड़क पार कर रहे व्यक्ति हाइवा के चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल

1001824763
1001824763

जमशेदपुर : जमशेदपुर के बिरसानगर थाना अंतर्गत मोहरदा ओड़िया स्कूल के पास सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ. जानकारी के अनुसार लेडिंग कन्स्ट्रक्शन कंपनी का हाइवा ट्रक तेज़ रफ्तार से आ रहा था. इसी दौरान कृष्णा प्रधान, जो कि सड़क पार कर रहा था, हाइवा की चपेट में आ गया. टक्कर लगने से कृष्णा प्रधान ज़मीन पर गिर गया और हाइवा का पहिया उसके पैर पर चढ़ गया. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी. स्थानीय लोग तत्काल घायल कृष्णा को एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसका इलाज जारी है. घटना से आक्रोशित लोगों ने आरोप लगाया कि थाना की मिलीभगत से इलाके में नो-एंट्री समय में भी हाइवा और भारी वाहनों का परिचालन कराया जाता है.

लोगों का कहना है कि स्कूल क्षेत्र होने के बावजूद बिना किसी रोक-टोक के तेज़ रफ्तार से भारी वाहन गुजरते हैं, जिससे बच्चों और आम राहगीरों की जान हर समय खतरे में रहती है. इस लापरवाही के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि स्कूल और आवासीय क्षेत्रों के आसपास नो-एंट्री नियम का सख्ती से पालन कराया जाए तथा पुलिस-प्रशासन भारी वाहनों के परिचालन पर तुरंत रोक लगाए. साथ ही, दुर्घटना के लिए जिम्मेदार हाइवा चालक और संबंधित कंपनी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.