एक नई सोच, एक नई धारा

कोल्हान के मुखी समाज के लोगों का नरवा नदी के तट पर हुआ जुटान

IMG 20250113 WA0003

मुखी समाज के केन्द्रीय प्रवक्ता सह अखिल भारतीय अनूसूचित जाति जनजाति एकता मंच सरायकेला खरसावां जिला के संरक्षक श्री रंजन कारूवा के अध्यक्षता में विराट आम सभा हुई श्री कारूवा ने संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के 77 वर्ष बाद भी मुखी समाज का समुचित विकास की किरणो से कोसों दूर है

IMG 20240309 WA00283

मुखी समाज के लोगों का राजनीतिक पार्टियां केवल वोट लेने के लिए बड़े-बड़े वादे चिकड़ी चौकड़ी बातें करते है जो झूमलेबाज साबित होती हैं, सरकार को संज्ञान लेकर मुखी समाज के लोगों का समुचित विकास पर विशेष पहल करनी चाहिए फूले बिरसा आंबेडकर क्लब के सुप्रीमो श्री सुग्रीव मुखी ने कहा कि सरकार हमें मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा है जैसे मुखी समाज के लोगों का जाति प्रमाण पत्र नहीं बनना, स्थाई आवास प्रमाण पत्र के स्थान पर स्थानीय आवासीय प्रमाणपत्र षड्यंत्र के तहत बनाए जाना,एमलोयमेंट एक्सचेंज कार्ड नहीं बनना, समाज के अनुसूचित जाति जनजाति,पिछड़ा वर्ग के लोगों को ठेकेदारों द्वारा सरकारी दर मेहताना नहीं देना अन्य कई ज्वलनशील मुद्दों से वंचित हैं

IMG 20240309 WA00273

इस अवसर पर नेत्री सरस्वती कारूवा ने भी विचार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज के महिला वर्ग को शिक्षित होना अति आवश्यक है जबतक समाज के महिला वर्ग शिक्षित नहीं होंगे समाज का विकास नहीं होगा,हमें भारत के प्रथम महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फुले,शेख फातिमा के आदर्शो से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए, प्रदेश कोषाध्यक्ष कारूवा समाज के गुरूचरण मुखी , राजू बेहरा, दिलीप महानंद, चैतन्य चौसा, ने भी संबोधित किया इस दौरान , सबीना देवी, गायत्री देवी, सुवर्ण कुमारी, जमुना सोना, पुनीता मुखी, ललीता सागर, जयश्री मुखी,राजकुमारी,जगीया कुमारी, बबीता नायक, शिवानी कुमारी, डोली गुप्ता, गीता देवी, रिंपी खा, रेशमा सोना,जया मुखी, गुड्डी मुखी, लक्ष्मी देवी,मंजू,संजू,आयुष, शोभा देवी, अजय मुखी, बिनोद मुखी, चैतन्य, अमित कारूवा,अजय मुखी,करण, अर्जुन,शा मुखी, कैलाश, अशोक,ग्रिश, गौतम, बाबूलाल, सुधीर, जितेन्द्र सोना, फिरोज इत्यादि मुख्य रूप से उपस्थित थे