एक नई सोच, एक नई धारा

भालूबासा मुखी समाज के लोगों ने अखिल भारतीय अनूसूचित मूलवासी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वर्गीय महावीर मुखी को दी श्रद्धांजलि

IMG 20240803 WA0027
IMG 20240803 WA0027

जमशेदपुर : भालूबासा मुखी समाज के नेतृत्व में भालूबासा कार्यलय में मुखिया पोरेश मुखी के अध्यक्षता में अखिल भारतीय अनूसूचित मूलवासी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वर्गीय महावीर मुखी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए शोक सभा की गई। अखिल भारतीय अनुसूचित जाति मूलवासी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर मुखी जी को मुख्य अतिथि मानवाधिकार सहायता संघ अंतरराष्ट्रीय के सहायक श्री रंजन कारूवा ने तस्वीर पर पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि हमारे प्रेरणा स्रोत, मार्गदर्शक कर्मठ सुलझे हुए निष्ठावान सिपाहसलार खो दिया है। जिसकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं है। हमारे समाज को निरंतर जागृत करने का प्रयास उन्होंने किया था।

IMG 20240309 WA00281
IMG 20240309 WA00271

झारखंड , बंगाल, उड़ीसा के अनूसूचित जातियों को अपने हक अधिकार प्राप्ति के लिए बाबा साहेब के तीन मूल मंत्र शिक्षित बनो, संगठित हो, संघर्ष करो के नारे से अवगत कराये। इस अवसर पर मुखिया पोरेश मुखी ने भी संबोधित करते हुए कहा कि हमारे समाज के लोग छोटे छोटे टुकड़े में बंटे हुए हैं, हमें एक मंच में आने एवं संकल्प लेने एवं हमारे अशिक्षित महिलाओं को भी स्वयं शिक्षित होने, अपने बच्चों को शिक्षित करने की आवश्यकता है तब हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

IMG 20240309 WA00261

इस अवसर पर परेश कुमार मुखी, गुरूचरण मुखी,राजू बेहरा, श्री हरि मुखी, लक्ष्मण मुखी, मुजिम मुखी, विश्वनाथ मुखी, सतीश मुखी, मोहित मुखी, अजय गुप्ता, कौशल्या मुखी, खुशबू मुखी, बबीता मुखी, पदमा मुखी, गीता मुखी, डोली मुखी, कुणाल मुखी, नवनीत मुखी, टैटू, राजू मुखी, गुरूचरण कारूवा मुख्य रूप उपस्थित थे