
पिछले नौ दिनों से चल रही पीडीएस डीलरों का हड़ताल मंगलवार को स्थगित हो गयी. बुधवार से डीलर गोदाम से खाद्यान्न उठाव और कार्डधारियों के बीच राशन वितरण करेंगे. इधर, गोलमुरी क्लब हाउस में मंगलवार को फेयर प्राइस शॉप एसोसिएशन जिला अध्यक्ष मोहन साव उर्फ पारस की अध्यक्षता में सभी प्रखंड कमेटी के अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों के साथ जिला कमेटी के पदाधिकारियों की बैठक हुई. इसमें अध्यक्ष ने प्रदेश कमेटी के द्वारा लिये गये निर्णय की जानकारी दी. प्रदेश कमेटी के साथ झारखंड सरकार के पदाधिकारियों के साथ हुई वार्ता की भी जानकारी दी. (जारी…)


बैठक में महासचिव प्रमोद गुप्ता ने बताया कि पीडीएस डीलरों को दिये गये आश्वासनों का निदान झारखंड सरकार के बजट में नहीं करने पर डीलरों का सामूहिक हड़ताल पुन: जारी होगा. बैठक में महासचिव प्रमोद गुप्ता, शंकर पोद्दार, सत्यनारायण रजक, विनोद कुमार, विनोद कुमार साव, नीरज कुमार, उत्पल बोस, ललित मंडल, शेख विलाउद्दीन, एके सीट, हिरण्यमय दुबे, दिलीप कुमार महतो समेत काफी संख्या में पीडीएस डीलर मौजूद थे.

