एक नई सोच, एक नई धारा

शहर में घंटे के हिसाब से लगेगा पार्किंग शुल्क : डीसी

n57190914017045595083611bb2ba8de59f7e3114a2d667aab394bd7d477ba90ff744f47bd1ee263a41e24a
n57190914017045595083611bb2ba8de59f7e3114a2d667aab394bd7d477ba90ff744f47bd1ee263a41e24a 1

जमशेदपुर अक्षेस (जेएनएसी) पार्किंग कमेटी की बैठक शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में आयोजित की गई। उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में शहर में पार्किंग व्यवस्था को लेकर गहन विमर्श किया गया। उपायुक्त ने कहा कि शहर को अतिक्रमण मुक्त एवं यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए व्यवस्थित पार्किंग जरूरी है। उन्होंने जेएनएसी के उप नगर आयुक्त रवि प्रकाश को यथाशीघ्र पार्किंग का टेंडर प्रक्रिया शुरू कराने के निर्देश दिए।

पार्किंग कर्मचारी अनुशासन में रहें

IMG 20240102 WA0000

उपायुक्त ने सख्त निर्देश दिया कि पार्किंग के नाम पर आमलोगों के साथ संवेदकों एवं उनके कर्मचारियों की अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने पार्किंग कर्मियों के लिए अनिवार्य रूप से ड्रेस कोड और पहचान पत्र लागू करने के निर्देश दिए। चिह्नित पार्किंग स्थलों को छोड़कर किसी निजी घर के सामने वाहन पार्किंग नहीं कराने और तय शुल्क से ज्यादा की वसूली नहीं करने के निर्देश दिए।

शुल्क के लिए इलेक्ट्रॉनिक स्लिप देने पर चर्चा

AddText 01 01 11.21.57
IMG 20230625 WA00001

बैठक में समिति ने पार्किंग शुल्क के लिए इलेक्ट्रॉनिक स्लिप देने पर चर्चा की, जिसमें बार कोड, क्यूआर कोड व सीरियल नंबर हो, ताकि जांच आसान हो और पार्किंग के नाम पर अनियमितता न हो। साथ ही कम से कम 2 घंटे की वैधता के बाद अतिरिक्त घंटे के लिए अलग से शुल्क लेने पर विचार किया गया। उपायुक्त ने पूरे दिन की पार्किंग के लिए भी पास जारी करने का सुझाव दिया। वहीं, महत्वपूर्ण और भीड़-भाड़ वाले स्थान जहां पार्किंग से सुगम यातायात व्यवस्था में बाधा उत्पन्न हो सकती है, वहां पूरे दिन के लिए पास नहीं जारी करने का निर्णय लिया गया। बैठक में एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) राजीव रंजन, जेएनएसी के उप नगर आयुक्त रवि प्रकाश, डीपीआरओ रोहित कुमार, ट्रैफिक डीएसपी, ट्रैफिक थाना प्रभारी, जमशेदपुर पूर्वी एवं जमशेदपुर पश्चिम के विधायक प्रतिनिधि तथा अन्य संबंधित अधिकारी शामिल हुए।

IMG 20230802 WA00753