एक नई सोच, एक नई धारा

अदर्स इलेवन ने जीता CPL 2026 का खिताब, केबुल टाउन में क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार समापन

1002323378

जमशेदपुर: केबुल टाउन स्थित सेंट्रल पार्क के मैदान में आयोजित तीन दिवसीय राजू झा एवं देवेश सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट (SBC द्वारा आयोजित) का सोमवार को भव्य समापन हुआ। खेल के प्रति जुनून और यादों को समेटे इस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में अदर्स इलेवन (Other 11) की टीम ने जीत दर्ज कर CPL 2026 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली।

1002323378
1002322391
1002320750
1002320825
1002322445
1002322275

रोमांचक रहा फाइनल मुकाबला

​टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली चार प्रमुख टीमें—अदर्स इलेवन, सॉलिड स्ट्राइकर, एसबीसी और कंचन नगर थीं। खिताबी मुकाबला अदर्स इलेवन और सॉलिड स्ट्राइकर के बीच खेला गया, जिसमें अदर्स इलेवन ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। शानदार खेल दिखाने वाले खिलाड़ी सनी (Sunny) को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।

1002321701
1002321695
1002321704
1002321707
1002321910
1002321932

दिग्गजों की याद में आयोजन

​यह टूर्नामेंट हर साल 26 जनवरी के अवसर पर राष्ट्रीय स्तर के भारोत्तोलन खिलाड़ी दिवंगत राजू झा और क्रिकेट प्रेमी दिवंगत देवेश सिंह की स्मृति में आयोजित किया जाता है। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित केबुल बॉयज क्लब के अध्यक्ष श्री अनिल ठाकुर, समाजसेवी श्री शिव शंकर सिंह एवं श्री विपिन झा ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

1002321710
1002322466
1002322465
1002321783
1002322372
1002321698
IMG 20260126 WA0061

इनका रहा विशेष योगदान

​कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजन समिति के सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिनमें मुख्य रूप से:

  • ​सुमित, चिंटू, गौतम, कुणाल
  • ​देवाशीष झा, सुभाषित झा, आदित्य तिवारी
  • ​साकेत, सोनू, आदित्य, शैलेश और निशांत शामिल थे।