एक नई सोच, एक नई धारा

ऑपरेशन नार्कोस: टाटा-एर्नाकुलम एक्सप्रेस में आरपीएफ की दबिश, 2.25 लाख के गांजा के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

1002309399

टाटानगर/चक्रधरपुर: रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के चक्रधरपुर मंडल द्वारा नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन नार्कोस’ को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है। आरपीएफ की विशेष गश्ती टीम ने टाटा-एर्नाकुलम एक्सप्रेस (18189) से तीन अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है, जो भारी मात्रा में गांजा लेकर केरल जा रहे थे।

1002309399

कोच बी-2 में आरपीएफ की कार्रवाई

​जानकारी के अनुसार, आरपीएफ की टीम टाटानगर से राजगांगपुर के बीच ट्रेन में सघन गश्ती कर रही थी। इसी दौरान कोच संख्या बी-2 (B-2) में तीन यात्री संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिए। संदेह होने पर जब उनके बैग की तलाशी ली गई, तो उसमें से 4.5 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ।

ओडिशा से केरल तक फैला था तस्करी का जाल

​गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अनवर शेख, फैजुल शेख और मिनारूल शेख के रूप में हुई है। ये तीनों पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के रहने वाले हैं। पूछताछ में तस्करों ने चौंकाने वाले खुलासे किए:

  • सप्लाई चेन: आरोपी इस खेप को भुवनेश्वर (ओडिशा) से लेकर चले थे।
  • गंतव्य: वे टाटानगर के रास्ते इसे एर्नाकुलम (केरल) पहुँचाने की फिराक में थे।
  • बाजार कीमत: जब्त किए गए गांजा की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 2.25 लाख रुपये बताई जा रही है।

एक्साइज विभाग को सौंपे गए आरोपी

​आरपीएफ ने बरामद मादक पदार्थ को जब्त कर लिया है और कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद तीनों आरोपियों को एक्साइज डिपार्टमेंट (राजगांगपुर/सुंदरगढ़) के सुपुर्द कर दिया गया है।

आरपीएफ का कड़ा संदेश

​आरपीएफ अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि ‘ऑपरेशन नार्कोस’ के तहत ट्रेनों और स्टेशनों पर पैनी नजर रखी जा रही है। मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों पर संदिग्धों की जांच तेज कर दी गई है। रेलवे का उपयोग नशा तस्करी के लिए करने वालों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है।

मुख्य बिंदु:

  • अभियान: ऑपरेशन नार्कोस (RPF चक्रधरपुर)।
  • बरामदगी: 4.5 किलो गांजा (कीमत ₹2.25 लाख)।
  • ट्रेन: टाटा-एर्नाकुलम एक्सप्रेस।
  • आरोपी: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के तीन युवक।