एक नई सोच, एक नई धारा

हिन्दू नववर्ष के उपलक्ष्य में काशीडीह दुर्गापूजा मैदान से निकला भव्य कलश यात्रा

IMG 20230321 WA0019

जमशेदपुर :ठाकुर प्यारा सिंह दुर्गा पूजा मैदान से आज हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष में प्रातः 8:00 भव्य कलश यात्रा का शुभारंभ हुआ यह कलश यात्रा काशीडीह मैदान से निकलकर मानसरोवर होटल, राजीव गांधी चौक, मोहम्मडन लाइन साकची, से होते हुए साक्ची संजय मार्केट, टैंक रोड के रास्ते शीतला मंदिर साकची में पहुंचकर पूजन किए

मां भगवती, माता शीतला, भगवान वीर बजरंगबली समेत राजा रामचंद्र के पूजन करने के पश्चात कुएं से जल भरकर पुनः काशीडीह मैदान आकर यह कलश यात्रा का समापन हुआ।

गायत्री परिवार के सभी सदस्यों ने काशीडीह रामनवमी मैदान में पहुंचकर गायत्री माता के पूजन आरती करने के पश्चात सबों को प्रसाद और फल वितरण किया गया

यह अनुष्ठान आज से प्रारंभ होकर प्रत्येक दिन संध्या 6:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक श्री राम हनुमंत कथा का आयोजन भी आज से प्रारंभ होगा जो प्रत्येक दिन यह आयोजन चलता रहेगा । 29 तारीख मार्च को इसकी पूर्णाहुति की जाएगी।

आगामी 30 मार्च को भव्य शोभा यात्रा रामनवमी का निकाला जाएगा जो सीतारामडेरा भालुबासा बाराद्वारी होते हुए काशीडीह पहुंचेगी।