एक नई सोच, एक नई धारा

गोविंदपुर में चोरी, न्यूवोको के कर्मचारी को बनाया शिकार

1002162719

जमशेदपुर : जमशेदपुर के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के पटेलनगर रोड नंबर-4 स्थित क्वार्टर नंबर-14 में चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है. लाफार्ज कंपनी में ठेकाकर्मी के रूप में कार्यरत कृष्णा प्रसाद के घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने नकद रुपये समेत करीब तीन लाख रुपये के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया. यह घटना बीती रात की बताई जा रही है, जिसकी जानकारी बुधवार तड़के करीब चार बजे मिली. प्राप्त जानकारी के अनुसार, कृष्णा प्रसाद अपने परिवार के साथ उसी क्वार्टर में रहते हैं. मंगलवार की रात वे अपने भाई योगेंद्र प्रसाद और दोनों परिवारों के सदस्यों के साथ दूसरे तल्ले पर एक साथ सो रहे थे.

1002162719

इसी दौरान चोरों ने मौका पाकर क्वार्टर के मेन गेट का ताला तोड़ा और अंदर प्रवेश कर गए. चोर सीधे पहले तल्ले में स्थित कृष्णा प्रसाद के हिस्से में पहुंचे और वहां मौजूद सभी कमरों को खंगाल डाला. बताया गया कि चोरों ने अलमीरा का लॉकर तोड़कर उसमें रखे नकद रुपये और सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए. अनुमान के मुताबिक चोरी गए जेवरात की कीमत करीब तीन लाख रुपये बताई जा रही है. घटना का खुलासा उस वक्त हुआ जब बुधवार तड़के करीब चार बजे कृष्णा प्रसाद की पत्नी तीसरे तल्ले से नीचे पहले तल्ले में पहुंची. वहां पहुंचते ही उन्होंने मेन गेट का ताला टूटा देखा और शोर मचाया, जिसके बाद पूरे परिवार को चोरी की जानकारी हुई. घटना की सूचना मिलते ही गोविंदपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घर का निरीक्षण किया. पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की और घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, ताकि चोरों की पहचान की जा सके. पीड़ित कृष्णा प्रसाद के बयान पर गोविंदपुर थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं, कृष्णा के भाई योगेंद्र प्रसाद, जो टाटा मोटर्स में ठेकाकर्मी हैं, ने बताया कि रात में सभी लोग एक साथ सो रहे थे. इसी का फायदा उठाकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।।