एक नई सोच, एक नई धारा

राहुल गाँधी की संसद सदस्यता बहाल, अधिसूचना जारी

1bb2d7e2ceec78537fbf9bd51fa1e9f399381257b43535e75faba337b4e5e132.0

राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल हो गई है। लोकसभा सचिवालय ने अधिसूचना जारी कर दी है। बता दें कि राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद उनकी लोकसभा सदस्यता वापस मिलने के दरवाजे खुल गए थे। (जारी…)

20230807 113346
IMG 20230708 WA0057

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा शुक्रवार को ‘मोदी’ उपनाम टिप्पणी मामले में उनकी सजा पर रोक लगाने के बाद लोकसभा सचिवालय ने वायनाड से सांसद राहुल गांधी की सदस्यता बहाल कर दी। मार्च 2023 में उन्हें निचले सदन से अयोग्य घोषित कर दिया गया था।

AddText 08 02 01.40.24